IND W vs SA W : लगातार तीसरे ODI शतक से चूकने पर स्मृति मांधना को मलाल, कहा - मैं पहले से अच्छा खेल रही थी लेकिन...

IND W vs SA W, Smriti Mandhana : महिला टीम इंडिया की सलामी बैटर स्मृति मांधना लगातार तीस्रवा वनडे शतक नहीं लगा पाने से निराश नजर आईं और कही दिल की बात.

Profile

Shubham Pandey

IND W vs SA W के बीच तीसरे वनडे मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद स्मृति मांधना (फोटो क्रेडिट - बीसीसीआई)

IND W vs SA W के बीच तीसरे वनडे मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद स्मृति मांधना (फोटो क्रेडिट - बीसीसीआई)

Highlights:

IND W vs SA W, Smriti Mandhana : स्मृति मांधना ने तीसरे वनडे में बनाए 90 रन

IND W vs SA W, Smriti Mandhana : साउथ अफ्रीका के सामने बनीं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

IND W vs SA W, Smriti Mandhana : महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज के तीनों मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करके अफ्रीकी टीम का क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज में भारत की सलामी बैटर स्मृति मांधना का बल्ला जमकर गरजा और पहले दो वनडे मैचों में उन्होंने 117 व 136 रनों की शतकीय पारी खेली. मगर तीसरे वनडे मैच में वह 90 रन पर चलती बनी. इस तरह लगातार तीसरा शतक नहीं जड़ पाने से स्मृति मांधना निराश नजर आईं और उन्होंने बड़ी बात कह डाली.


स्मृति मांधना ने क्या कहा ?

 

साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे मैच में स्मृति मांधना ने 216 रनों के चेज में 83 गेंदों में 11 चौके से 90 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे महिला टीम इंडिया ने 40.4 ओवरों में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और छह विकेट की जीत से सीरीज में साउथ अफ्रीका का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. स्मृति अगर इस मैच में शतक लगा देती वह लगातार तीन वनडे मैचों में तीन शतक जड़ने वाली विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो जाती, लेकिन ये बड़ा मौका उनके हाथ से निकल गया. 

 


साउथ अफ्रीका के सामने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड लेने के बाद स्मृति ने कहा,

 

दुर्भाग्य रहा कि मैं शतक नहीं जमा सकी लेकिन मैंने पिछली दो पारियों से शायद अधिक बेहतर तरीके से इस मैच में बल्लेबाजी की थी. हालांकि बहुत ख़ुशी है कि हम 3-0 से सीरीज जीत सके. ये सिर्फ शुरुआत है और इसके पीछे काठी कठिन परिश्रम भी है. हमारी टीम में बैटर्स का अच्छा कैंप है. कोच अमोल सर ने मेरी तकनीक पर काफी मदद की और उसका नतीजा मिला.

 

 

अब गेंदबाजी नहीं मिलेगी

 

स्मृति मांधना ने पिछले मैच में गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए 13 रन देकर एक विकेट चटकाया था. लेकिन इस मैच में जब उनके एक ओवर में 10 रन गए तो दोबारा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. इस पर स्मृति ने अंत में कहा,

 

मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से गेंदबाजी कर पाऊंगी. पिछले मैच में भाग्यशाली रही कि विकेट मिला, लेकिन हमेशा एक अलग स्किल को सीखना अच्छी बात होती है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

T20 World 2024 की 20 टीमों में से सिर्फ भारत और साउथ अफ्रीका ही कर पाए ये कमाल, बाकी 18 टीमें बड़े एग्जाम में फेल

मोहम्मद नबी का हैरतअंगेज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 45 इंटरनेशनल टीमों को हराने का किया कमाल, देखिए पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share