IND W vs SA W : 325 रन के टारगेट में शतक जड़ने के बाद जीत नहीं दिला सकी साउथ अफ्रीकी कप्तान का छलका दर्द, कहा - भारत ने डेथ ओवर्स में...

IND W vs SA W : महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने दूसरे वनडे मैच में 325 रनों के चेज में चार रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया.

Profile

Shubham Pandey

IND W vs SA W  मैच में भारत के खिलाफ शॉट खेलती साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट

IND W vs SA W मैच में भारत के खिलाफ शॉट खेलती साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट

Highlights:

IND W vs SA W : महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चार रन से हराया

IND W vs SA W : साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का दर्द आया बाहर

IND W vs SA W : महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने दूसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 135 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद जब वह टीम को जीत नहीं दिला सकी तो उनका दर्द बाहर आया और उन्होंने बताया कि टीम से कहां पर बड़ी गलती हो गई.


साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्या कहा ?

 

दरअसल, साउथ अफ्रीका के लिए 325 रनों के चेज में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 135 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि मारिजान कैप ने भी 114 रन बनाए. इसके बावजूद साउथ अफ्रीका को चार रन से हार मिली तो लौरा वोल्वार्ड्ट ने मैच के बाद कहा,


मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर बहुत नाज है कि हम आखिर तक जा सके. मारिजान कैप ने अपनी बल्लेबाजी से काफी दबाव मेरे ऊपर से हटा दिया था. यह काफी बड़ा टोटल था. लेकिन गेंदबाजी में हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे. मेरे ख्याल से महिला टीम इंडिया की गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में यॉर्कर का अच्छे से इस्तेमाल किया और हमने इन ओवर्स में काफी रन लुटाये. जिससे अंतर पैदा हो गया. सिर्फ चार रन से हार मिली है तो आपको हर एक छोटी चीज पर ध्यान देना होगा. मेरे ख्याल से बल्लेबाजी में ये हमारा अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था.


महिला टीम इंडिया ने जीती सीरीज

 

वहीं मैच की बात करे तो महिला टीम इंडिया के लिए स्मृति मांधना (136) और हरमनप्रीत कौर (103) ने  शतकीय पारियां खेली. इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए मारिजान कैप ने 114 रन बनाए. जबकि साउथ अफ्रीकी कप्तान अंतिम गेंद पर पांच रन की दरकार में बड़ा शॉट नहीं लगा सकी और साउथ अफ्रीका को चार रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट 135 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के से 135 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत के लिए स्मृति मांधना ने गेंदबाजी में एक विकेट लेक्र सबकी हैरान किया जबकि दो-दो विकेट दीप्ति और पूजा ने झटके. इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मैच जीतने के बाद महिला टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND W vs SA W : 4 शतक और 646 रनों के रिकॉर्ड मैच में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीती सीरीज, साउथ अफ्रीका को 4 रन से मात देकर रचा इतिहास

IND W vs SA W : स्मृति मांधना ने 136 रन की पारी से रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर ने भी जड़ा सैकड़ा, महिला टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share