2 साल पहले सड़क हादसे में ली साइकिल चालक की जान, अब बीच मैच सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचा ये दिग्गज बल्लेबाज

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सीने में दर्द के बाद ढाका के एक अस्पताल में ले जाया गया। लंच से पहले आखिरी ओवर के दौरान मेंडिस असहज महसूस कर रहे थे और मैदान पर लेट गए।

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangaldesh and Srilanka) के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. बांग्लादेश की आधी टीम यहां 24 रन पर पवेलियन लौट चुकी है. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पहली पारी में धमाल मचा रखा है. लेकिन इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा है. मेंडिस ने बीच मैच में सीने में दर्द की शिकायत की है. मेंडिस फील्डिंग कर रहे थे लेकिन तभी 23वें ओवर में उनके सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ की टीम मैदान पर आ गई. इसके बाद अपने छाती पर हाथ रखकर कुसल मेंडिस मैदान के बाहर चले गए. 

 

डॉक्टरों की रिपोर्ट आना बाकी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर मंजूर होसैन चौधरी ने कहा कि, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है जहां वो अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं. चौधरी ने कहा कि, मेंडिस को डिहाइड्रेशन हो गया था जिसके चलते उन्हें थोड़ा अजीब लगा. उन्हें गैस भी हो गई थी और यही कारण था कि उनके सीने में दर्द उठने लगा. अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो कब तक अस्पताल में रहेंगे. वहीं वो इस टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. फिलहाल इसकी भी जानकारी नहीं है.

 

बता दें कि मेंडिस ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक अपने नाम किया था. मेंडिस ने 48 रन की पारी खेली थी. लेकिन इसके बावजूद मैच ड्रॉ हो गया. पहले टेस्ट में काफी ज्यादा गर्मी थी. ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाज तमिम इकबाल को लगातार क्रैंप के चलते रिटायर हर्ट होना पड़ा. इस दौरान मैच में अंपारिंग कर रहे रिचर्ड केटलब्रॉ  ने भी गर्मी के चलते मैदान छोड़ दिया था. खिलाड़ियों को लगातार मैच के दौरान ड्रिंक्स लेते और छाते के नीचे देखा जा रहा था.

 

कुसल मेंडिस के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक 49 मैच खेले हैं जहां उनके नाम 3180 रन हैं. इस दौरान उनका एवरेज 34.94 का है. मेंडिस ने अपने करियर में कुल 7 शतक और 13 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share