ENG vs SL, Joe Root Record : श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जो रूट का बल्ला का एक बार फिर से गरजा. श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया था. ऐसे में रूट ने पिच पर खूंटा गाड़ा और 62 रनों की पारी से टीम को न सिर्फ पांच विकेट से आसान जीत दिलाई. बल्कि टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को पछाड़ इंग्लैंड के लिए एक बड़े कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि अब रूट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड होगा, जिससे वह सिर्फ पांच कदम ही दूर रह गए हैं.
ADVERTISEMENT
सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ पांच कदम दूर रूट
दरअसल, तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने इंग्लैंड को चेस करने के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में रूट ने 128 गेंदों में दो चौके से 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिताया. रूट ने अपनी अर्धशतकीय पारी से तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर डाले और वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 64 फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर के 68 फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ पांच फिफ्टी ही दूर रह गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बैटर :-
68 - सचिन तेंदुलकर
66 - शिवनारायण चंद्रपॉल
64 - जो रूट
63 - एलन बॉर्डर
63 - राहुल द्रविड़
इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर करने वाले बैटर :-
11 - माइक एथरटन
11 - एलेस्टेयर कुक
10 - ज्योफ़ बॉयकॉट
10 - जो रूट
मैनचेस्टर के मैदान में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर करने वाले बैटर :-
8 - जो रूट
7 - इयान बेल
7 - डेनिस कॉम्पटन
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन से पहले आशीष नेहरा क्या शुभमन गिल वाली गुजरात से हो जाएंगे अलग ? सामने आई बड़ी अपडेट