क्रिकेट में पहली बार दिखा नायाब ड्रामा, बल्लेबाज रन आउट होने पर भी नहीं गया बाहर, जानें क्या है चकरा देने वाला मामला

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Srilanka vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Srilanka vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. इसके पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड ने 198 रनों की विशाल जीत दर्ज की. वहीं मैच के दौरान दो बड़े ड्रामे देखने को मिले. जिसमें दूसरा वाला ड्रामा तो ऐसा था कि मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी सिर पकड़कर बैठ गए. जबकि बल्लेबाज मानो किस्मत अपनी जेंब में लिए हुए था कि खिलाड़ी ने रन आउट किया और फिर भी उसे जीवनदान मिल गया.

 

ऐसा हुआ पहली बार 


दरअसल, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दमदार अंदाज में खेलते हुए श्रीलंका की टीम को 275 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी पारी के 18वें ओवर में चमिका करुणारत्ने दूसरा रन लेने के लिए तेजी से भागे मगर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने जल्दी से थ्रो कलेक्ट करके बेल्स को उड़ा दिया था. जब स्टंप्स पर खिलाड़ी का हाथ लगा उस समय श्रीलंकाई बल्लेबाज चमिका क्रीज से बाहर थे. लेकिन उन्हें नॉट आउट दिया गया. इस पर कीवी खिलाड़ियों का माथा चकरा गया.

 

क्यों दिया गया नॉट आउट ?


माना जा रहा है कि जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने स्टंप्स पर हाथ लगाया उस समय स्टंप्स और बेल्स पर लगी लाइट की बैटरी समाप्त हो चुकी थी. जिसके चलते खिलाड़ी ने जिस समय रन आउट किया तो उसकी लाइट चमकी नहीं. अब लाइट नहीं जली तो बल्लेबाज को आउट भी नहीं दिया गया. इस घटना का वीडियो क्रिकेट मैच के दौरान पहली बार देखने को मिला. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.

 

 

क्या थी पहली घटना ?


वहीं मैच में इससे पहले जब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के तीसरे ओवर में श्रीलंका के कसुन रजिथा की चौथी गेंद पर फिन एलेन स्ट्राइक पर थे और रजिथा की गेंद को वह पूरी तरह से भांप नहीं सके और बीट हो गए. इस पर गेंद सीधे स्टंप्स पर लगते हुए विकेटकीपर के पास चली गई और तेज आवाज भी आई. मगर स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद बेल्स नहीं गिरी. जिससे एलेन को बड़ा जीवनदान मिला गया और किस्मत ने उनका साथ दिया. इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में इस बार कितना दम, जानें उनकी पूरी टीम
IPL 2023: सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी पंजाब किंग्स में, लेकिन क्या शिखर धवन की सेना इस बार कर पाएगी कमाल, जानें पूरी टीम

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share