NZ vs SL : केन विलियमसन के बराबर भी रन नहीं बना सके श्रीलंका के 11 बल्लेबाज, वेलिंग्टन टेस्ट में जीत से 8 कदम दूर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में इन दिनों श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में इन दिनों श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद सभी को श्रीलंका से वापसी की उम्मीद थी. मगर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की 215 रनों की पारी के आगे श्रीलंका की पहली पारी के दौरान उसके 11 बल्लेबाज मिलकर भी विलियमसन के बराबर रन नहीं बना सके. जिससे श्रीलंका को न्यूजीलैंड के पहली पारी में 580 रनों के जवाब में फॉलोऑन खेलना पड़ा. श्रीलंका की पहली पारी तीसरे दिन 164 रनों पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में तीसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 113 रन बना लिए थे. अब श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड से जहां अभी भी 303 रन पीछे हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को अब जीत के लिए 8 विकेट की और दरकार है.


164 रन पर ढेर हो गई श्रीलंका 


केन विलियमसन (215 रन) और हेनरी निकल्स (200 रन नाबाद) के दोहरे शतकों की मदद से न्यूजींलैंड ने मैच के दूसरे दिन ही चार विकेट पर 580 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर डाली थी. इसके बाद श्रीलंका की शुरुआत हालांकि पहली पारी में खराब रही और उनकी टीम 164 रनों पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मैट हेनरी और माइकल ब्रेसवेल ने लिए. जबकि श्रीलंका के लिए पहली पारी में अकेले 188 गेंदों पर 9 चौके से 89 रनों की पारी कप्तान दिमुथ करुनारत्ने ही खेल सके. इस तरह देखा जाए तो केन विलियमसन ने पहली पारी में जितने 215 रन ठोके थे. उनके बराबर भी श्रीलंका के 11 बल्लेबाज पहली पारी में रन नहीं बना सके.

 

न्यूजीलैंड को चाहिए बस 8 विकेट 


श्रीलंका को 164 रनों पर समेटने से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 416 रन की बड़ी बढ़त हासिल की और उसके कप्तान टिम साउदी ने श्रीलंका को फॉलोऑन दे दिया. एक महीने पहले इसी मैदान पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को फॉलोऑन देते हुए एक रन से हराया था. हालांकि दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया और सलामी बल्लेबाज व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने फिर से फिफ्टी जड़ते हुए 83 गेंदों पर 4 चौके से 51 रनों की पारी खेली. इसके बाद तीसरे दिन के अंत तक कुसल मेंडिस भी 100 गेंदों पर 8 चौके से 50 रन जड़कर नाबाद रहे. जबकि उनके साथ 40 गेंद पर एक रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज भी खेल रहे हैं. अब श्रीलंका को हार बचानी है तो पहले 303 रनों के पहाड़ को पार करना होगा. जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 8 विकेट चटकाने हैं. जबकि अभी दो दिन का पर्याप्त समय बचा हुआ है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : ODI में 'रन चेस' के दौरान खामोश पड़ा कोहली का बल्ला, पिछली 7 पारियों के आंकड़ों ने चौंकाया!

43 साल की उम्र में इंडियन वेल्स चैंपियन बने टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share