न्यूजीलैंड और श्रीलंका (SL vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का अंतिम टी20 मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. लेकिन इस मैच के दौरान के ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे हर कोई हैरान रह गया. न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के 183 रनों का पीछा कर रही थी. तभी मैदान के बहुत नजदीक ऊपर से एक प्लेन आकर निकल गया. जैसे ही ये प्लेन मैदान के नजदीक आया सभी फैंस सहित खिलाड़ी इसे देखने लगे. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 73 रनों की पारी के दमपर 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी पारी के 14वें ओवर के दौरान स्टेडियम के पास एक प्लेन काफी नजदीक नजर आया. इस प्लेन को देखते ही मैदान में मौजूद खिलाड़ियों सहित हर कोई हक्का-बक्का रह गया था. इसी घटना का वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शेयर किया और लिखा कि एक आंख प्लेन पर और एक बॉल पर, क्वींसटाउन के ग्राउंड का नजारा..."
तीन सीरीज हारा श्रीलंका
वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंका के दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 48 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 88 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने एक गेंद रहते 6 विकेट पर 183 रन बनाकर 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला. श्रीलंका ने इस सीरीज के पहले मैच में सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. मगर इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में हार के साथ श्रीलंका की टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी. इस तरह न्यूजीलैंड दौरा श्रीलंका के लिए अच्छा नहीं रहा. जिसमें उसे दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-