NZ vs SL: करियर के तीसरे वनडे में 5 विकेट लेकर शिप्ली ने किया श्रीलंका का बुरा हाल, 29 रन ही बना पाए 7 बल्लेबाज, 198 रन से मिली करारी हार

श्रीलंका क्रिकेट के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

श्रीलंका (Srilanka) क्रिकेट के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. 2 महीने पहले भारत ने इस टीम को वनडे में 73 रन पर ऑलआउट कर 317 रन से धांसू जीत हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर टीम को वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा है. और इस बार टीम के साथ ऐसा न्यूजीलैंड ने किया है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पूरी टीम 76 पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने इस मैच पर 198 रन से कब्जा कर लिया. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 18 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 18 रन एंजेलो मैथ्यूज ने बनाए. पूरी टीम 19.5 ओवरों में ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 275 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन हेनरी शिप्ली की आग उगलती गेंदों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चल पाई.

 

 

 

31 रन पर पवेलियन लौटी आधी टीम

 

श्रीलंका के बल्लेबाजों का उस वक्त बुरा हाल हुआ जब टीम के 7 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 29 रन ही बना पाए. श्रीलंका की टीम का एक समय स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 31 रन हो चुका था. 10 ओवर में ही टीम का बुरा हाल हो चुका था. न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ली ने कमाल का प्रदर्शन किया. और 7 ओवरों में 31 रन देकर कुल 5 विकेट चटका डाले और श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. 

 

श्रीलंकाई ओपनर्स की तरफ से पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई. पाथुम निसांका और नुवानीडु फर्नांडो क्रीज पर आए लेकिन फर्नांडो सिर्फ 4 रन बनाकर ही रनआउट हो गए. इसके अगले ओवर में निसांका भी 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों का पतन होना शुरू हुआ. 14 के कुल स्कोर पर टीम के दो विकेट गिरे. जबकि 31 के कुल स्कोर को टीम को चौथा और पांचवां झटका लगा. चरिथ असालंका और कप्तान दासुन शनाका 9 और 0 रन पर आउट हो गए.

 

इसके बाद चमिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा के अलावा और कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया और पूरी टीम 76 रन पर चलती बनी.
 

डेब्यू मैच में रवींद्र का बवाल


न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अहम खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. ओपनर चैड बोस हालांकि कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रचिन रवींद्र का भी ये डेब्यू मैच था. इस ऑलराउंडर ने कमाल का खेल दिखाया और 52 गेंद पर 49 रन ठोके. न्यूजीलैंड के फिन एलेन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 49 गेंद पर 51 रन ठोके. मिचल ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि विल यंग ने भी 39 रन से अपना अहम योगदान दिया. अंत में टीम को 274 तक पहुंचाने में रचिन रवींद्र ने अहम योगदान निभाया और 52 गेंद पर 49 रन ठोके. अपने पहले मैच में हालांकि ये बल्लेबाज अर्धशतक से सिर्फ 1 रन से चूक गया. इस तरह 49.3 ओवरों में ही पूरी टीम 274 रन पर ऑलआउट हो गई. ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के बीच 66 रन की साझेदारी हुई. श्रीलंका की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

'मैं रात को 2 बजे लौटा और फिर....', गावस्कर के 'फैशन शो' वाले बयान पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2023 : 15 सालों से खिताब की प्यासी विराट कोहली की RCB में कितना दम, जानें उनकी टीम का हर पहलू और स्क्वॉड

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share