NZ vs SL, T20I : IPL में जिसे नहीं मिला भाव, उसी ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका को खदेड़ा, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच

भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन का रोमांच जारी है. वहीं श्रीलंका की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन का रोमांच जारी है. वहीं श्रीलंका की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी. अब दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की और IPL 2023 की नीलामी में दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहने वाले धाकड़ गेंदबाज एडम मिल्ने ने 5 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली. जिससे श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 141 रन ही बना सकी. इसके जवाब में टिम साइफर्ट ने 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 14.4 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला डाली.

 

मिल्ने ने ढाया कहर 


डुनेडिन के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे उसके गेंदबाजों ने सही भी साबित किया. 99 रन के स्कोर तक श्रीलंका के चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद के बल्लेबाज भी हालांकि क्रीज पर पैर नहीं टिका सके और उनकी टीम 19 ओवरों में सिर्फ 141 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 5 विकेट लिए और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को धूल चटा डाली. मिल्ने के अलावा दो विकेट बेन लिस्टर और एक-एक विकेट हेनरी शिफ्ली, रचिन रवींद्र और और जेम्स नीशम ने लिए. वहीं श्रीलंका के लिए सबसे अधिक धनंजय डी सिल्वा ने 37 रन बनाए.  

 

साइफर्ट ने मचाया धमाका 


142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट और चाड बोव्स ने टीम को 40 रन की ओपनिंग शुरुआत दिलाई. तभी बोव्स 15 गेंदों पर तेजी से 7 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर चलते बने. जबकि साइफर्ट ने एक छोर से धमाका जारी रखा और मैच जिताने तक 43 गेंदों पर तीन चौके व छह छक्कों से 79 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ 30 गेंदों पर एक चौके से 20 रन बनाकर कप्तान टॉम लाथम भी नाबाद रहे. जिससे न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवरों में ही एक विकेट पर 146 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर डाला. अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है और अंतिम मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा.  

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs GT : कप्तान हार्दिक पंड्या ने ठोका दावा, गुजरात का ये स्टार टीम इंडिया में बनाएगा जगह

जो KKR में नहीं खेल पाया उसने कहर ढाया, 3 ओवर में 7 रन पर 5 विकेट समेत सात शिकार कर बना मैच का नायक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share