वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship) फाइनल के लिए जहां एक तरफ टीम इंडिया अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. लेकिन भारत से करीब 12 हजार किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड में अब श्रीलंका की टीम मुश्किल में फंस चुकी है. जिससे उसके फाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है. श्रीलंका की राह में रोड़ा न्यूजीलैंड के जांबाज बल्लेबाज डैरिल मिचेल बने. जिन्होंने 151 रन पर टीम के 5 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 193 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी से टीम इंडिया को बड़ी राहत दे डाली है. मिचेल की पारी से श्रीलंका बैकफुट पर चली गई और तीसरे दिन के खेल के अंत तक उसने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं और 65 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है.
ADVERTISEMENT
मुश्किल में श्रीलंका
डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को जहां अहमदाबाद टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना है. अगर बराबरी पर भी समाप्त होता है तब श्रीलंका के हार की दुआ करनी होगी. लेकिन अब न्यूजीलैंड के सामने पहले मैच में ही श्रीलंका बुरी तरह फंस गई है. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए थे. इसके जवाब में उसने दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड के 5 विकेट 162 रन पर गिरा डाले थे. जिसके बाद माना जा रहा था कि श्रीलंका अब टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती है. मगर न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने ऐसा होने नहीं दिया.
मिचेल ने खेली दमदार शतकीय पारी
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रनों से आगे खेलना शुरू किया. 40 रनों पर नाबाद रहने वाले मिचेल तीसरे दिन भी रंग में नजर आए और उन्होंने अकेले श्रीलंका को खदेड़ने का जिम्मा उठा लिया. हालांकि उनका साथ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी बखूबी निभाया. दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी हुई. जिससे न्यूजीलैंड की टीम 300 के करीब पहुंच सकी. मगर इसी समय 193 गेंदों पर 102 रन की पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के लगाकर मिचेल चलते बने. मिचेल ने लेकिन अपना काम कर डाला था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला जबकि टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा. जिससे श्रीलंकाई टीम बैकफुट पर चली गई थी. मिचेल के अलवा हेनरी ने भी बल्ले से दमखम दिखाया और 75 गेंदों पर 10 चौके व तीन छक्के से 72 रनों की जबरदस्त पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के 355 रनों के जवाब में पहली पारी में 373 रन बनाए. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक पहली पारी में चार विकेट असिता फर्नांडो ने लिए.
श्रीलंका के दूसरी पारी में गिर चुके हैं तीन विकेट
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में श्रीलंका को माकूल जवाब देते हुए 18 रनों की लीड हासिल कर डाली थी. इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत सही नहीं रही और तीसरे दिन के अंत तक उसके 83 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. जिससे टीम इंडिया ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी. क्योंकि श्रीलंका की टीम अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में एक भी मैच हार जाती है तो भारत के फाइनल में जाने का रास्ता राफ हो जाएगा. श्रीलंका के लिए क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज (20 रन) और प्रभात जयसूर्या (2 रन) क्रीज पर नाबाद हैं. अब न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को जल्द से जल्द समेट कर मैच अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-