नेपाल में चल रहे एक अंडर 19 टूर्नामेंट में 16 साल के गेंदबाज ने आठ दिन में छह वनडे मुकाबले खेले और विकेटों की झड़ी लगाकर धूम मचा दी. नरेश श्रेष्ठ मेमोरियल अंडर 19 पुरुष टूर्नामेंट में करनाली टीम की तरफ से खेल रहे बिपिन शर्मा ने यह कमाल किया. उन्होंने छह मुकाबलों में 12 शिकार किए. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से आठवें नंबर हैं. उन्होंने 12.08 की औसत और 3.11 की इकॉनमी के साथ विकेट लिए हैं. 10 रन पर चार विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. हालांकि उनकी टीम की हालत खराब है. छह में से उसे दो मैच में ही जीत मिली है और वह सात टीमों में छठे नंबर पर रही. इससे वह फाइनल में नहीं जा सकी.
ADVERTISEMENT
बिपिन शर्मा ने 29 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच लगातार छह मुकाबले अपनी टीम के लिए खेले. पहले मैच में उन्होंने एसपी अंडर 19 टीम के खिलाफ 22 रन देकर एक विकेट लिया. इसके बाद लुंबिनी के खिलाफ 24 पर एक, केपी के खिलाफ 43 पर एक, गंडकी के खिलाफ एक, मधेश के खिलाफ चार और बागमती के खिलाफ चार विकेट लिए. बिपिन बाएं हाथ के स्पिनर हैं.
करनाली को बैटिंग ने डुबोया
उनके अच्छे खेल के बाद भी करनाली टीम को बैटिंग में घटिया प्रदर्शन के चलते मात खानी पड़ी. यह टीम पहले मैच में 74, दूसरे में 99, तीसरे में 85, चौथे में 101, पांचवें में 133 और छठे में 75 रन पर सिमट गई. हालांकि आखिरी दो मुकाबलों में बिपिन शर्मा की दमदार बॉलिंग के चलते करनाली ने जीत हासिल की. पांचवें मैच में 133 रन बनाने के बाद उसने मधेश को 86 पर समेट दिया तो आखिरी मुकाबले में 75 रन बनाने के बाद बागमती को 55 पर ढेर कर दिया.
इस टूर्नामेंट का फाइनल 6 नवंबर को एसपी और केपी टीमों के बीच खेला जाएगा. ये दोनों अंक तालिका में सबसे ऊपर रही थी.