2026 T20 World Cup Schedule: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का किया ऐलान, भारत- पाकिस्तान का मुकाबला इस दिन, जानें पूरा शेड्यूल

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का ऐलान कर दिया. पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में मुकाबला होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

Story Highlights:

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का ऐलान कर दिया

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को होगा

आईसीसी ने साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने इसका ऐलान एक मेगा इवेंट के जरिए किया. इस दौरान भारत को साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा और वर्तमान में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इसका हिस्सा थे. वहीं हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी इवेंट में मौजूद थे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को जो वेन्यू चुने गए हैं उसमें अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई है. वहीं पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे. रोहित शर्मा को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.

भारतीय टीम के मुकाबले

पहला मैच- 7 फरवरी- अमेरिका के साथ- मुंबई में

दूसरा मैच- 12 फरवरी- नामीबिया के साथ- दिल्ली में

तीसरा मैच- 15 फरवरी- पाकिस्तान के खिलाफ- कोलंबो में

चौथा मैच- 18 फरवरी- नीदरलैंड्स के खिलाफ- अहमदाबाद में

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल: 

07 फ़रवरी 2026 11:00 AM पाकिस्तान नीदरलैंड एसएससी, कोलंबो
07 फ़रवरी 2026 03:00 PM वेस्टइंडीज बांग्लादेश कोलकाता
07 फ़रवरी 2026 07:00 PM भारत अमेरिका (यूएसए) मुंबई
08 फ़रवरी 2026 11:00 AM न्यूज़ीलैंड अफ़ग़ानिस्तान चेन्नई
08 फ़रवरी 2026 03:00 PM इंग्लैंड नेपाल मुंबई
08 फ़रवरी 2026 07:00 PM श्रीलंका आयरलैंड प्रेमदासा, कोलंबो
09 फ़रवरी 2026 11:00 AM बांग्लादेश इटली कोलकाता
09 फ़रवरी 2026 03:00 PM ज़िम्बाब्वे ओमान एसएससी, कोलंबो
09 फ़रवरी 2026 07:00 PM दक्षिण अफ्रीका कनाडा अहमदाबाद
10 फ़रवरी 2026 11:00 AM नीदरलैंड नामीबिया दिल्ली
10 फ़रवरी 2026 03:00 PM न्यूज़ीलैंड यूएई चेन्नई
10 फ़रवरी 2026 07:00 PM पाकिस्तान अमेरिका (यूएसए) एसएससी, कोलंबो
11 फ़रवरी 2026 11:00 AM दक्षिण अफ्रीका अफ़ग़ानिस्तान अहमदाबाद
11 फ़रवरी 2026 03:00 PM ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड प्रेमदासा, कोलंबो
11 फ़रवरी 2026 07:00 PM इंग्लैंड वेस्टइंडीज मुंबई
12 फ़रवरी 2026 11:00 AM श्रीलंका ओमान कैंडी
12 फ़रवरी 2026 03:00 PM नेपाल इटली मुंबई
12 फ़रवरी 2026 07:00 PM भारत नामीबिया दिल्ली
13 फ़रवरी 2026 11:00 AM ऑस्ट्रेलिया ज़िम्बाब्वे प्रेमदासा, कोलंबो
13 फ़रवरी 2026 03:00 PM कनाडा यूएई दिल्ली
13 फ़रवरी 2026 07:00 PM अमेरिका (यूएसए) नीदरलैंड चेन्नई
14 फ़रवरी 2026 11:00 AM आयरलैंड ओमान एसएससी, कोलंबो
14 फ़रवरी 2026 03:00 PM इंग्लैंड बांग्लादेश कोलकाता
14 फ़रवरी 2026 07:00 PM न्यूज़ीलैंड दक्षिण अफ्रीका अहमदाबाद
15 फ़रवरी 2026 11:00 AM वेस्टइंडीज नेपाल मुंबई
15 फ़रवरी 2026 03:00 PM अमेरिका (यूएसए) नामीबिया चेन्नई
15 फ़रवरी 2026 07:00 PM भारत पाकिस्तान प्रेमदासा, कोलंबो
16 फ़रवरी 2026 11:00 AM अफ़ग़ानिस्तान यूएई दिल्ली
16 फ़रवरी 2026 03:00 PM इंग्लैंड इटली कोलकाता
16 फ़रवरी 2026 07:00 PM ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका कैंडी
17 फ़रवरी 2026 11:00 AM न्यूज़ीलैंड कनाडा चेन्नई
17 फ़रवरी 2026 03:00 PM आयरलैंड ज़िम्बाब्वे कैंडी
17 फ़रवरी 2026 07:00 PM बांग्लादेश नेपाल मुंबई
18 फ़रवरी 2026 11:00 AM दक्षिण अफ्रीका यूएई दिल्ली
18 फ़रवरी 2026 03:00 PM पाकिस्तान नामीबिया एसएससी, कोलंबो
18 फ़रवरी 2026 07:00 PM भारत नीदरलैंड अहमदाबाद
19 फ़रवरी 2026 11:00 AM वेस्टइंडीज इटली कोलकाता
19 फ़रवरी 2026 03:00 PM श्रीलंका ज़िम्बाब्वे प्रेमदासा, कोलंबो
19 फ़रवरी 2026 07:00 PM अफ़ग़ानिस्तान कनाडा चेन्नई
20 फ़रवरी 2026 11:00 AM
20 फ़रवरी 2026 03:00 PM
20 फ़रवरी 2026 07:00 PM ऑस्ट्रेलिया ओमान कैंडी
21 फ़रवरी 2026 11:00 AM
21 फ़रवरी 2026 03:00 PM
21 फ़रवरी 2026 07:00 PM Y2 Y3 प्रेमदासा, कोलंबो
22 फ़रवरी 2026 11:00 AM
22 फ़रवरी 2026 03:00 PM Y1 Y4 कैंडी
22 फ़रवरी 2026 07:00 PM X1 X4 अहमदाबाद
23 फ़रवरी 2026 11:00 AM
23 फ़रवरी 2026 03:00 PM
23 फ़रवरी 2026 07:00 PM X2 X3 मुंबई
24 फ़रवरी 2026 11:00 AM
24 फ़रवरी 2026 03:00 PM
24 फ़रवरी 2026 07:00 PM Y1 Y3 कैंडी
25 फ़रवरी 2026 11:00 AM
25 फ़रवरी 2026 03:00 PM
25 फ़रवरी 2026 07:00 PM Y2 Y4 प्रेमदासा, कोलंबो
26 फ़रवरी 2026 11:00 AM
26 फ़रवरी 2026 03:00 PM X3 X4 अहमदाबाद
26 फ़रवरी 2026 07:00 PM X1 X2 चेन्नई
27 फ़रवरी 2026 11:00 AM
27 फ़रवरी 2026 03:00 PM
27 फ़रवरी 2026 07:00 PM Y1 Y2 प्रेमदासा, कोलंबो
28 फ़रवरी 2026 11:00 AM
28 फ़रवरी 2026 03:00 PM
28 फ़रवरी 2026 07:00 PM Y3 Y4 कैंडी
01 मार्च 2026 11:00 AM
01 मार्च 2026 03:00 PM X2 X4 दिल्ली
01 मार्च 2026 07:00 PM X1 X3 कोलकाता
02 मार्च 2026 03:00 PM
02 मार्च 2026 07:00 PM
03 मार्च 2026 03:00 PM
03 मार्च 2026 07:00 PM
04 मार्च 2026 07:00 PM SF1 नॉकआउट कोलकाता
04 मार्च 2026 07:00 PM SF1 नॉकआउट प्रेमदासा, कोलंबो
05 मार्च 2026 03:00 PM
05 मार्च 2026 07:00 PM SF2 नॉकआउट मुंबई
06 मार्च 2026 03:00 PM
06 मार्च 2026 07:00 PM
07 मार्च 2026 03:00 PM
07 मार्च 2026 07:00 PM
08 मार्च 2026 07:00 PM फ़ाइनल नॉकआउट प्रेमदासा, कोलंबो
08 मार्च 2026 07:00 PM फ़ाइनल नॉकआउट अहमदाबाद

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहला मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा जो 7 फरवरी को होगा. वहीं पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को कोलकाता या कोलंबो में होगा. सबकुछ पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर करता है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को मुंबई में होगा. वहीं फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद- कोलंबो में होगा. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा तो मुकाबाल कोलंबो में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को कोलंबो में मुकाबला होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026- ग्रुप्स

ग्रुप ए

भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स, अमेरिका

ग्रुप बी

ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

ग्रुप सी

बांग्लादेश, इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्ट इंडीज

ग्रुप डी

अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई

वेन्यू

स्टेडियम शहर देश
अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली भारत
ईडन गार्डन्स कोलकाता भारत
एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई भारत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद भारत
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई भारत
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कैंडी श्रीलंका
आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो श्रीलंका
सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो श्रीलंका

पाकिस्तान नहीं आएगा भारत

बता दें कि साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम भारत आई थी. वहीं साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम भारत आई थी. पाकिस्तान की महिला टीम साल 2025 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आई थी. ऐसे में सभी मैच श्रीलंका में हुए थे. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा. अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका मिलकर मेजबानी कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी और सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी.

बता दें कि भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. ऐसे में सभी मैच दुबई में हुए थे. इसी बीच दोनों देशों के बीच ये डील हुई कि दोनों ही अपने मुकाबले अब से न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. भारत ने आखिरी बार साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 17 साल बाद ट्रॉफी जीती थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share