ऋषभ पंत को IPL ऑक्‍शन में 50 करोड़ देने की बात , मुंबई टेस्‍ट में दो फिफ्टी लगाने के बाद भारतीय स्‍टार के लिए कहां से उठी बड़ी मांग?

ऋषभ पंत को बीते दिनों दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टीम से रिलीज कर दिया. पंत दिल्‍ली के कप्‍तान रह चुके हैं.

Profile

किरण सिंह

ऋषभ पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं

ऋषभ पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं

Highlights:

ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्‍ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई थी.

ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्‍स ने रिलीज कर दिया है.

टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. मुंबई में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में तो टीम इंडिया ने बढ़त भी हासिल कर ली थी, मगर इसके बावजूद वो 147 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और इसी के साथ उसका व्‍हाइटवॉश हो गया. भारत का घर में तीन या उससे ज्‍यादा टेस्‍ट मैचों की सीरीज में पहली बार व्‍हाइटवॉश हुआ है.

भारतीय बल्‍लेबाज इस सीरीज में बुरी तरह से फेल रहे. इसके बावजूद भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 ऑक्‍शल में 50 करोड़ देने की मांग होने लगी. पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान रह चुके हैं, मगर बीते दिनों फ्रेंचाइज ने उन्‍हें मेगा ऑक्‍शन से पहले रिलीज कर दिया. 

पंत के शॉट सेलेक्‍शन से इंंप्रेस हुए बासित अली

पंत उन कुछ भारतीय बल्लेबाजों में से एक रहे, जिन्होंने स्पिन फ्रेंडली पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया. जिस पिच पर रोहित शर्मा-विराट कोहली ने अपने घुटने टेक दिए, वहां उन्होंने पहली पारी में 60 रन बनाए और मुंबई में दूसरी पारी में 64 रन बनाए. पंत के प्रदर्शन से पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली काफी खुश हैं और उन्‍होंने आईपीएल ऑक्‍शन में पंत को 50 करोड़ दिए जाने की बात की. उन्‍होंने कहा-

ऋषभ पंत ने पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में 64 रन बनाए. मैं इस बच्चे के बारे में क्या कह सकता हूं. लोग कह सकते हैं कि वो 25 करोड़ का है, लेकिन मेरी राय में उन्‍हें 50 करोड़ में खरीदा जाना चाहिए.  

 

बासित पंत के स्मार्ट शॉट-चयन से खासतौर से प्रभावित थे. जिससे उन्हें उन एरिया में जोखिम भरे शॉट्स से बचने में मदद मिली, जहां उन्हें पता था कि वो कमजोर हैं. उन्‍होंने आगे कहा- 

जब वो इस पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि ये सपाट पिच है. वो जहां चाहते थे, वहां शॉट मार रहे थे, लेकिन वो अपने शॉट चयन में बहुत स्‍मार्ट थे. वो जानते थे कि उन एरिया में शॉट नहीं खेलना चाहिए, जहां वो कमजोर हैं. बाकी खिलाड़ी ऐसा करने में सफल नहीं हुए. 

मुंबई टेस्‍ट में जहां बाकी बल्‍लेबाज फ्लॉप रहे, वहीं पंत ने भारत की आखिरी उम्‍मीद बन गए थे, मगर उनके आउट होने के बाद भारत की जीत की वो आखिरी उम्‍मीद भी टूट गई. 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share