'IPL टीमों ने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया', डेवाल्ड ब्रेविस की पारी ने एबी डिविलियर्स को हिलाया, बोले- चेन्नई सुपर किंग्स...

एबी डिविलियर्स ने डेवाल्ड ब्रेविस की जमकर तारीफ की है. ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक ठोक दिया. डिविलियर्स ने कहा कि आईपीएल टीमों ने नीलामी में ब्रेविस को न लेकर मौका गंवा दिया. चेन्नई खुशकिस्मत रही.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच में शॉट खेलते डेवाल्ड ब्रेविस

Story Highlights:

एबी डिविलियर्स ने डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ की है

डिविलियर्स ने कहा कि आईपीएल टीमों ने नीलामी में ब्रेविस को न लेकर मौका गंवा दिया

साउथ अफ्रीका के बैटर डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने मात्र 41 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. ब्रेविस इस तरह टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए. ब्रेविस को इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री से पहले ही बेबी एबी के नाम से जाना जाता था. ब्रेविस अपनी धाकड़ बैटिंग और तूफानी शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. 22 साल के खिलाड़ी ने अपनी पारी में 12 चौके और 8 छक्के लगाए और साउथ अफ्रीका की ओर से इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए.

'नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कैसे फेंक दिए सबसे ज्यादा ओवर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया खुलासा

डिविलियर्स ने बेबी एबी की तारीफ

एबी डिविलियर्स ने ब्रेविस की पारी के बाद उनकी तारीफ की और कहा कि, इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों ने ब्रेविस को खरीदने का गोल्डन मौका गंवा दिया. डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा कि, आईपीएल टीमों के पास नीलामी में सुनहरा मौका था. लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी लकी साबित हुई और सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला. ये लड़का कमाल कर सकता है. 

ब्रेविस की आईपीएल 2025 में एंट्री हुई थी. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में बीच सीजन में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर एंट्री मिली थी. ऐसे में उन्होंने सिर्फ 6 मैच खेले और 37.50 की औसत के साथ कुल 225 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 180 की थी.

किसी दक्षिण अफ्रीकी के जरिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर

125 बनाम ऑस्ट्रेलिया - डेवाल्ड ब्रेविस
119 बनाम वेस्टइंडीज - फाफ डू प्लेसी
117* बनाम न्यूजीलैंड - रिचर्ड लेवी
117 बनाम PAK - रीजा हेंड्रिक्स
114* बनाम वेस्टइंडीज - मोर्ने वैन विक
109 बनाम BAN - राइली रूसो
106* बनाम भारत - डेविड मिलर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स

डेवाल्ड ब्रेविस 125*- दक्षिण अफ्रीका - डार्विन 2025
ऋतुराज गायकवाड़ 123- भारत- गुवाहाटी 2023
ब्रेंडन मैक्कलम 116- न्यूजीलैंड- क्राइस्टचर्च 2010

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा टी20 रन

डेवाल्ड ब्रेविस- 125*- साउथ अफ्रीका- 2025
डेवोन कॉनवे- 92*- न्यूजीलैंड- 2016
विराट कोहली- 90*- भारत- 2022

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share