अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान के साथ ट्राई सीरीज खेलने से किया मना, एयरस्‍ट्राइक में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद लिया फैसला

पाकिस्‍तान की एयर स्‍ट्राइक में अफगानिस्‍तान के तीन क्रिकेटर्स की मौत हो गई, जिसके बाद अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिसतान के साथ ट्राई सीरीज नहीं खेलने का फैसला लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कबीर आगा और सिबघतुल्लाह

Story Highlights:

अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच अगले महीने ट्राई सीरीज खेली जानी थी.

पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान पर हमला किया.

अफगानिस्तान ने उर्गुन जिले में सीमा पार से हुए हमले में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज खेलने से मना कर दिया है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा था, जो 17-29 नवंबर के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेला जाना था. 

विराट कोहली-रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अगरकर ने कहा - दो साल...

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक‍ पोस्‍ट शेयर करके दावा किया कि हमले में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन लोकल क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून भी शामिल थे, जो पक्तिका प्रांत की राजधानी शारना में एक फ्रेंडली मैच खेलकर घर लौट रहे थे.  

बयान में कहा गया-

एसीबी इसे अफ़ग़ानिस्तान के खेल समुदाय, एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है. 

हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति सम्‍मान

इसे एक दुखद घटना बताते हुए एसीबी ने कहा कि पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आने वाली ट्राई सीरीज से हटने का फैसला लिया गया है. यह टूर्नामेंट इस साल अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की दूसरी ट्राई सीरीज होती. इससे पहले अगस्त में एशिया कप से पहले दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं. हालांकि यह पाकिस्तानी में उनकी पहली ट्राई सीरीज होने वाली थी.  

अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच कब खेला जाना था मैच?

अफगानिस्तान ने इससे पहले 2023 एशिया कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान देश पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले बिना ही देश में खेला था.  पाकिस्तान और अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार एक-दूसरे से खेलना था. 17 नवंबर को सीरीज के पहले मैच में और फिर 23 नवंबर को. ट्राई सीरीज का फैसला ऐसे समय में हुआ था जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संबंध पहले से ही बिगड़ रहे थे. इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. 

भारत ने पहले से ही किया हुआ है पाकिस्‍तान का बॉयकॉट

इससे पहले भारत ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान के हर तरह के रिश्‍ते खत्‍म कर लिए थे. एशिया कप 2025 के दौरान भी भारत ने पाकिस्‍तान टीम से हाथ तक नहीं मिलाया था. यहां तक कि खिताब जीतने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी तक नहीं ली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share