पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बीबीएल ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा है. पहले मोहम्मद रिजवान रिटायर्ड आउट हुए और अब गेंद को रोकने की कोशिश में हसन अली ने बाउंड्री दे दी जिसके बाद वो खूब ट्रोल हो रहे हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन के CSK ट्रेड पर हुआ अहम खुलासा, मैदान के बाहर की इस वजह ने बदली बाजी
बीबीएल में हसन का बना मजाक
ये सब मेलबर्न स्टार्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच में हुआ, जहां स्टार्स को सिर्फ 84 रनों का छोटा लक्ष्य मिला था. 8वें ओवर में स्कोर 35/2 था. तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे, जब पांचवीं गेंद कवर की तरफ खेली गई तो हसन ने बाउंड्री रोकने के लिए जोर से दौड़ लगाई, लेकिन कोशिश उलटी पड़ गई. पूरी कोशिश के बावजूद गेंद उनके हाथ से फिसल गई और बाउंड्री पार कर गई. थर्ड अंपायर ने बाद में इसे चार रन दे दिया.
ऐसे में फॉक्स स्पोर्ट्स और बिग बैश लीग ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ये वायरल हो गया. ऐसे में एक बार फिर बीबीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर ट्रोल हो गया. सोमवार को ही रिजवान को सिडनी थंडर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स मैच में रिटायर्ड आउट किया गया था. रिजवान आखिरी ओवरों में तेज रन नहीं बना पा रहे थे, 23 गेंदों पर 26 रन बनाए (दो चौके और एक छक्का). टीम को मोमेंटम की जरूरत थी, तो रेनेगेड्स ने उन्हें वापस बुला लिया.
कप्तान विल सदरलैंड ने क्रीज संभाली, और रिजवान BBL इतिहास में पहले विदेशी क्रिकेटर बन गए जिन्हें रिटायर्ड आउट किया गया. मंगलवार का मैच तो एकतरफा रहा. इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन ने करियर बेस्ट गेंदबाजी की जिससे मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को आखिरी ओवर में 83 रन पर ऑलआउट कर दिया. स्टार्स ने आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT










