अजिंक्‍य रहाणे ने नया सीजन शुरू होने से पहले छोड़ी कप्‍तानी, अपने फ्यूचर को लेकर भी दी अपडेट

अजिंक्‍य रहाणे ने फैसला लिया है कि वह नए घरेलू सीजन में मुंबई टीम की कप्‍तानी नहीं करेंगे और वह बतौर खिलाड़ी टीम के लिए अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करेंगे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अजिंक्‍य रहाणे ने मुंबई को अपनी कप्तानी में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया था.

मुंबई ने 2024-25 में ईरानी ट्रॉफी भी जीती.

भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने गुरुवार को नए घरेलू सत्र से पहले मुंबई की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है. रहाणे ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करके कप्तानी छोड़ने की वजह बताई और इसके साथ ही अपने फ्यूचर को लेकर अपडेट भी दी. भारतीय बल्‍लेबाज ने लिखा-

मुंबई टीम के साथ चैंपियनशिप जीतना और कप्‍तानी करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है. नए घरेलू सीजन के साथ मेरा मानना ​​है कि एक नए लीडर को तैयार करने का यह सही समय है और इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी ना रखने का फैसला किया है.

बड़ी खबर : भारतीय क्रिकेटर्स को अब पास करना होगा रग्बी में होने वाला ब्रोंको टेस्ट, कोच ने इसलिए उठाया बड़ा कदम

मुंबई टीम के साथ अपने भविष्‍य को लेकर अपडेट देते हुए रहाणे ने कहा कि वो बतौर खिलाड़ी मुंबई के लिए अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करेंगे. उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे कहा-

मैं एक खिलाड़ी के तौर पर अपना बेस्‍ट देने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं और मुंबई क्रिकेट के साथ अपना सफर जारी रखूंगा, ताकि हम और ज्‍यादा ट्रॉफियां जीत सकें. इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है.

रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 2023-24 सत्र में खिताब जीतकर रणजी ट्रॉफी के लिए सात साल के इंतजार को समाप्त किया था. मुंबई ने 2024-25 में ईरानी ट्रॉफी भी जीती. टीम इंडिया से बाहर चल रहे 37 साल के बल्लेबाज रहाणे मुंबई के साथ अपने 19वें फर्स्‍ट क्‍लास सीजन में खेलेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रहाणे ने उन्हें अपने फैसले की जानकारी दे दी है. चयनकर्ता जल्द ही मुंबई टीम के नए कप्‍तान की घोषणा करेंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्‍तानी पर भी संकट! 

आईपीएल 2025 में पिछली प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने वाले रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए 13 मैचों में 390 रन बनाए. मुंबई की कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले के साथ यह सवाल उठ रहा है कि क्या केकेआर भी उन्हें अगले सीजन के लिए कप्तान बनाए रखेगा या नहीं. 

श्रेयस अय्यर होंगे भारत के अगले वनडे कप्‍तान, BCCI ने शुभमन गिल को कमान देने की प्‍लानिंग की कैंसिल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share