इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक कार हादसे में घायल हो गए. उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया. एंड्रयू फ्लिंटॉफ को बीबीसी के शो टॉप गियर की शूटिंग के दौरान चोट लगी. हादसा सोमवार (12 दिसंबर) को हुआ. 45 साल का यह पूर्व क्रिकेटर सर्रे के डंसफॉल्ड पार्क एयरोड्रॉम में बर्फीले हालात में शूटिंग कर रहे थे. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक फ्लिंटॉफ को जो चोटें लगी हैं वे खतरनाक नहीं है. हादसे के बाद शो की शूटिंग रोक दी गई है.
ADVERTISEMENT
बीबीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, फ्रेडी आज सुबह टॉप गियर टेस्ट ट्रेक पर एक हादसे में घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें फौरन संभाला. उन्हें आगे के उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और हम आने वाले समय में हम और जानकारी देंगे. वहीं The Sun ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि फ्लिंटॉप आराम से गाड़ी चला रहे थे और उनकी स्पीड भी ज्यादा नहीं थी. फिल्मिंग के दौरान सुरक्षा से जुड़े तमाम उपाय अपनाए गए थे. हादसे के कुछ देर बाद ही फ्रेडी को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
पहले भी हो चुका है एक्सीडेंट
फ्लिंटॉफ इससे पहले भी कार हादसे में घायल हो चुके हैं. 2019 में टॉप गियर की फिल्मिंग के दौरान 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गाड़ी चलाते समय क्रेश हो गया था. हालांकि हादसे के बाद उन्होंने कहा था कि वे टॉप गियर की शूटिंग के दौरान पूरी सतर्कता बरतते हैं. लेकिन अबकी बारी उनसे गलती हो गई.
साल 2019 में ही फरवरी के महीने में भी उनका एक्सीडेंट हुआ था और गाड़ी एक दुकान में घुस गई थी. 2019 से फ्लिंटॉफ टॉप गियर में काम कर रहे हैं. उनके साथ पेडी मैक्गिनीज और क्रिस हैरिस भी होस्ट करते हैं.
2009 में छोड़ा था क्रिकेट
फ्लिंटॉफ ने 2009 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके नाम 79 टेस्ट, 141 वनडे और सात टी20 मुकाबले इंग्लैंड के लिए रहे. 2005 और 2009 एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत में उनका अहम योगदान रहा. क्रिकेट छोड़ने के बाद वे 2010 में प्रोफेशनल बॉक्सर बन गए थे. उन्होंने कुछ शो में एक्टिंग भी की है.