भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीमों के बीच पांच यूथ वनडे मैचों की सीरीज के बाद दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से जितनी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. उतनी ही चर्चा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 17 साल के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ की भी हो रही है. रॉकी को वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ खेलने के बाद अब नई टीम मि गई है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा-विराट कोहली के 'जबरन संन्यास' की अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह दोनों का खुद का फैसला था, बोर्ड की पॉलिसी तो...
भारत अंडर-19 के खिलाफ यूथ वनडे में शतक जड़ने के बाद रॉकी वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट के जरिए द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में शामिल हो गए हैं. सूर्यवंशी ने एक मैच में 78 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके बाद रॉकी ने 91 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी.सुपरचार्जर्स में शामिल हुए रॉकी ने कभी तक कोई पेशेवर टी20 मैच नहीं खेला है. दिलचस्प बात यह है कि सुपरचार्जर्स के हेड कोच उनके पिता हैं.
सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट में सबसे कम उम्र के 17 साल के रॉकी का टूर्नामेंट में इंग्लैंड के दिग्गज इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज 42 साल के जेम्स एंडरसन के साथ मुकाबला हो सकता है, जिन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने चुना है. एंडरसन ने लंकाशर के लिए खेलना जारी रखने के लिए एक साल का कॉन्ट्रेक्ट भी किया है और इस साल के टी20 ब्लास्ट में उन्होंने प्रभावित किया, जो 11 सालों में उनका पहला टी20 क्रिकेट मैच था. इस साल का हंड्रेड 5 अगस्त से शुरू होगा, जिसका फाइनल 31 अगस्त को लॉर्ड्स में होगा.
भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में रॉकी के प्रदर्शन की बात करें मो उनहोंने 56, 39, 16,107 और चार रन बनाए. वही पहले यूथ टेस्ट में उन्होंने 93 रन और 11 रन बनाए. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है.
लॉर्ड्स में भारत को जीत दिलाने से चूकने के बाद मोहम्मद सिराज का पहला रिएक्शन, कहा- कुछ मैच आपके...
ADVERTISEMENT