भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ ने एक बार फिर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शतक लगाया. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर सैकड़ा लगाया. यह उनका एक महीने में दूसरा शतक रहा. पंजाब के खिलाफ मैच में अन्वय ने 110 रन की पारी खेली. उन्होंने 234 गेंद का सामना किया और 12 चौके लगाए. उनके शतक के बात भी कर्नाटक की टीम सात विकेट पर 280 रन ही बना सकी. हालांकि पंजाब के साथ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 742 रन का विशाल स्कोर बनाया था. उसकी तरफ से सात बल्लेबाजों ने 50 प्लस का स्कोर बनाया और ओपनर गुरसिमरन सिंह 230 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.
ADVERTISEMENT
कर्नाटक की बल्लेबाजी पंजाब की बॉलिंग के आगे चली नहीं और उसने एक समय 161 पर पांच विकेट गंवा दिए थे. तब अन्वय ने एक छोर थाम लिया और टीम के लिए संकटमोचक पारी खेली. उनके शतक ने कर्नाटक को सिमटने से बचाया. उन्होंने सातवें विकेट के लिए ध्यान हीरेमठ के साथ 95 रन की साझेदारी की. इससे कर्नाटक की टीम 276 के स्कोर तक पहुंच गई. अन्वय ने फिर नौवें नंबर के बल्लेबाज अथर्व देशपांडे के साथ 8.2 ओवर बैटिंग की और पंजाब के कर्नाटक को ऑलआउट करने के सपनों पर पानी फेर दिया.
अन्वय ने झारखंड के खिलाफ भी लगाया था शतक
अन्वय ने इससे पहले झारखंड के खिलाफ मुकाबले में नाबाद शतक लगाया था. तब उन्होंने 153 गेंद में 10 चौकों व दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए थे. उनके शतक के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी की बढ़त ली थी और तीन अंक हासिल किए. अन्वय इससे पहले कर्नाटक अंडर 14 टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने यह जिम्मेदारी 2023 में संभाली थी. इसके बाद कर्नाटक के अंडर 16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में उन्होंने बेंगलोर जोन के लिए दोहरा शतक लगाया था. अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.