'अर्जुन पढ़ नहीं रहा है, अंजलि शिकायत कर रही है', जब सचिन तेंदुलकर ने बीच फ्लाइट में सुरेश रैना को बना दिया अपना बेटा

सुरेश रैना ने बताया कि एक बार प्रैंक के दौरान सचिन तेंदुलकर ने मुझे अपना बेटा बता दिया था. मैं उनके साथ बगल की सीट पर ही बैठा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान एमएस धोनी, सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

सुरेश रैना ने सचिन को लेकर बड़ा खुलासा किया है

रैना ने कहा कि सचिन हमेशा प्रैंक करते हैं

भारत के पूर्व लेजेंड सचिन तेंदुलकर अक्सर अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान साथी खिलाड़ियों संग मस्ती के लिए जाने जाते थे. सचिन की मस्ती की कई कहानियां पूर्व क्रिकेटर्स सुना चुके हैं. इसमें एक नाम सुरेश रैना का भी अब जुड़ चुका है. सुरेश रैना ने अब सचिन के एक बड़े प्रैंक का खुलासा किया है. 

2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों संग चिल करते नजर आए रोहित शर्मा, पूर्व गेंदबाज ने पोस्ट की फोटो, कैप्शन में लिखा- 'शाना लोग'

सचिन ने किया था रैना के साथ प्रैंक

जियोस्टार पर बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि, हम एक बार टेस्ट मैच खेलने के लिए जा रहे थे, मैं सिर्फ 18 साल का था. मैं सचिन पाजी के साथ बिजनेस क्लास में बैठा हुआ था. इसके बाद एयर होस्टेस आई और उसने सचिन पाजी को गुड मॉर्निंग कहा. एयरहोस्टेस ने पूछा कि आप कैसे हो? उसे लगा कि मैं अर्जुन तेंदुलकर हूं. फिर उसने जाते ही सचिन पाजी को कुछ कहा. सचिन पाजी ने सोचा कि चलो अब कुछ मजाक करते हैं. इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस से कहा कि, हां ये पढ़ता नहीं है. क्या करूं. मैंने अंजलि से भी कहा है.

रैना ने कहा कि ये जोक यहीं खत्म नहीं हुआ. बाद में हम एक सेक्शन में गए जहां बाकी खिलाड़ी भी बैठे हुए थे. फिर मैंने सचिन पाजी से पूछा कि आपने मुझे बिजनेस क्लास में क्यों बिठाया और अर्जुन तेंदुलकर क्यों बनाया. सचिन पाजी ने फिर बाद में एयर होस्टेस से कहा कि, ये सुरेश रैना है, मेरा बेटा नहीं. ये भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है. 

लड़की के पास मिली गेंद

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार ने आईपीएल 2008 को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है. रैना ने कहा कि, साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. मुझे याद है पहले का वानखेड़े स्टेडियम अलग था. उस दौरान स्टेडियम पुराना था. हम पंजाब के खिलाफ मैच खेल रहे थे. मैंने जेम्स होप्स की गेंद पर छक्का ठोका जो स्टेडियम के बाहर चला गया.

रैना ने आगे कहा कि, कुछ साल बाद यानी की तीन- चार साल बाद मैं हेयरकेट कराने गया. मेरे पास इस दौरान एक लड़की आई और मुझे बॉल पर साइन करने के लिए कहा. मुझे याद नहीं आया कि ये वही गेंद थी जो मैंने छक्का मारा था. फिर उस लड़की ने कहा कि सर आपको ये गेंद याद है? आपने वानखेड़े के बाहर जब छक्का मारा था. ये वही बॉल है. उस लड़की ने बताया कि वो गेंद उसके पास आई थी और उसने उसे रख लिया था. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share