रणजी ट्रॉफी का पहला राउंड शुरू हो गया है. देश के कई शहरों में मैच खेले जा रहे हैं. गोवा की टीम अपने ओपनिंग मैच में मणिपुर के खिलाफ मैदान पर उतरी. इस मैच में हर किसी की नजरें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर थीं, जो गोवा की स्क्वॉड का हिस्सा थे, मगर ओपनिंग मैच में अर्जुन गोवा की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. मणिपुर के खिलाफ मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा.
ADVERTISEMENT
अर्जुन गोवा की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं, मगर उन्हें बाकी तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. 2020- 21 सीजन में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अर्जुन ने 2022-23 सीजन से पहले अपनी टीम बदल ली थी और वो गोवा चले गए थे. उन्हें मुंबई की तरफ से रेड-बॉल क्रिकेट में मौका नहीं मिला था. अर्जुन गोवा के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. हालांकि इस सीजन के ओपनिंग मैच में वो मैदान पर नहीं उतर पाए, मगर रणजी ट्रॉफी एक लंबा टूर्नामेंट है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले मैचों में उन्हें मौका मिलने की संभावना है.
अर्जुन तेंदुलकर का करियर
25 साल अर्जुन ने अपने करियर में 13 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 21 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन के नाम 481 रन है और 21 विकेट है. उन्होंने गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और पहले ही मैच की पहली पारी में सेंचुरी लगा दी थी. उसके बाद से उन्होंने दो फिफ्टी और लगाई है. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 21 विकेट और टी20 में 26 विकेट है.
अर्जुन आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है. आईपीएल 2021 मिनी ऑक्शन में वो मुंबई से जुड़े थे. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइज ने 30 लाख रुपये में उनके साथ फिर से करार किया. अर्जुन ने साल 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल 2024 में उन्हें एक मैच खेलना का मौका मिला था. अर्जुन मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का रेगुलर हिस्सा नहीं हैं. चार सीजन में वो सिर्फ पांच मैच ही खेले हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले भी उनका रिलीज होना लगभग तय है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइज उनके साथ फिर से करार करती है या नहीं.