अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों ने मचाया कत्लेआम, बल्लेबाजों की आई शामत, 6 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई लगाई दूसरी जीत

अर्जुन रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में नहीं खेले थे. वे अभी तक 14 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं और इनमें 27 विकेट लिए और 481 रन बनाए हैं. 49 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोवा को लगातार दूसरी जीत दिलाई. सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में इस युवा ने छह विकेट चटकाए जिससे उनकी टीम ने पारी और 53 रन से जीत दर्ज की. यह गोवा की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत रही. वह प्लेट ग्रुप में अब टॉप पर है. अर्जुन तेंदुलकर ने पहले पारी में दो और दूसरी में चार शिकार किए. उनके अलावा कप्तान दर्शन मिसल ने भी छह विकेट चटकाए. उन्हें भी पहली पारी में दो और दूसरी में चार विकेट लिए. इससे सिक्किम पहली पारी में 108 और दूसरी में 206 रन पर सिमट गया. गोवा ने अपनी इकलौती पारी में चार विकेट पर 367 रन बनाए थे. उसकी तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक और दो ने फिफ्टी बनाई. 

सिक्किम को दूसरी पारी में निपटाने में अर्जुन की कहर बरपाती गेंदों का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने इस टीम के टॉप पांच में से चार बल्लेबाजों को आउट किया इनमें से से तीन बोल्ड हुए. उन्होंने सबसे पहले ओपनर पंकज रावत (4) को बोल्ड किया. तीन गेंद बाद निलेश लामिछाने (8) के स्टंप्स भी बिखेर दिए. अरुण छेत्री (15) उनकी गेंद पर कैच दे बैठे. अच्छे अंदाज में खेल रहे पार्थ पालावत (31) को भी बोल्ड कर अर्जुन ने सिक्किम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद मिसल ने बाकी बल्लेबाजों को एक-एक कर निपटा दिया. पार्थ सिक्किम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे.

कैसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर का फर्स्ट क्लास करियर

 

अर्जुन रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में नहीं खेले थे. वे अभी तक 14 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं और इनमें 27 विकेट लिए और 481 रन बनाए हैं. 49 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. वे पहले मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे. वहां जब लगा कि पर्याप्त मौके नहीं मिलेंगे तब वे गोवा शिफ्ट हो गए. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. यहां पर उन्हें पांच मैच खेलने मौका मिला है. इनमें तीन विकेट उन्हें मिले हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share