अर्जुन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के बेटे को किया आउट, गेंदबाजी में किया कमाल, लोकल टूर्नामेंट में छाए

कर्नाटक के एक लोकल मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का विकेट ले लिया. अर्जुन गोवा के लिए डोमेस्टिक खेलते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर

Story Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल कर दिया

अर्जुन ने राहुल द्रविड़ के बेटे का विकेट लिया

कर्नाटक में एक लोकल टूर्नामेंट में भारत के लेजेंड्री बैटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटों को क्रिकेट खेलते देखा गया. दोनों ने के थिम्मापियाह मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल की गेंदबाजी की और राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का विकेट लिया. अर्जुन ने जैसे ही समित का विकेट लिया फैंस जश्न मनाने लगे. समित ने दो बाउंड्री लगाई और अंत में 26 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें एक अच्छी गेंद पर कसाब बाक्ले के हाथों कैच करवा दिया.

IND vs WI Test: ऋषभ पंत वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से रहेंगे बाहर! इन विकेटकीपर का होगा टीम इंडिया में सेलेक्शन

कई अहम खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

टूर्नामेंट में कर्नाटक के कुछ बेहतरीन घरेलू खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं. इन स्टार प्लेयर्स को हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर देखा गया था. इस तरह के मैच युवा खिलाड़ियों को अपनी स्किल्स को और बेहतर करने का मौका देते हैं, खासकर बड़े मुकाबलों से पहले. इस साल यह टूर्नामेंट 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन की तैयारी के लिए भी है. इस तैयारी की मदद से खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म और फिटनेस को परखने का मौका मिल रहा है.

बता दें कि, अर्जुन तेंदुलकर, जो गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कैंप का हिस्सा हैं, ऐसे टूर्नामेंट्स से काफी अनुभव हासिल कर रहे हैं. भले ही 2024 आईपीएल सीजन में उन्हें ज्यादा मौके न मिले हों, लेकिन इस तरह के प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे रणजी ट्रॉफी के लिए तैयार हो रहे हैं. मैच की बात करें तो, शुरुआती झटकों के बावजूद, केएससीए की सेक्रेटरी XI मुश्किल स्थिति में है. विकेटकीपर-बैटर कृथिक कृष्णा ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक बनाया और स्कोर का अंतर 150 रन से कम करने में मदद की. उनकी पारी ने टीम को वापसी की उम्मीद दी है.

लेकिन मैच का असली मजा अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ के बीच का मुकाबला था. बता दें कि, रणजी ट्रॉफी सीजन नजदीक है और सेलेक्टर्स की इस टूर्नामेंट पर पैनी नजर होगी. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि हर क्रिकेटर को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना है और उसपर फोकस करना है.

भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद खत्म नहीं हो रही पाकिस्तान की बहानेबाजी, अब कप्तान ने पिच को दिया दोष

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share