Asia Cup Rising Stars 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल, भारत का जानें किससे और कब होगा मुकाबला?

Asia Cup Rising Stars 2025 : राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल की टीमें तय हो चुकी हैं और इंडिया ए का जानिए किस टीम से सामना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India A

इंडिया ए के खिलाड़ी

Story Highlights:

Rising Asia Cup Semifinal : सेमीफाइनल की चार टीमें हुईं तय

Rising Asia Cup Semifinal : भारत और बांग्लादेश में होगा मुकाबला

Rising Asia Cup Semifinal : दोहा में खेले जाने वाले राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल की टीमें तय हो चुकी हैं. श्रीलंका ए की टीम ने जैसे ही ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, इसके साथ ही सेमीफाइनल की लाइनअप तय हो गई है. जिसमें इंडिया ए की टीम का अब सेमीफाइनल में कब और किस टीम से मुकाबला होगा, इसका शेड्यूल भी सामने आ गया है.

राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमें कौन सी हैं ?

राइजिंग एशिया कप 2025 में भाग लेने वाली आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप-ए और बी में बांटा गया था. जिसके चलते श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने जहां ग्रुप ए से क्वालिफ़ाई किया. वहीं ग्रुप बी से पाकिस्तान शाहींस और इंडिया ए की टीम ने जगह बनाई है.

राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल

अब राइजिंग एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 21 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी उसी दिन श्रीलंका ए और पाकिस्तान शाहींस के बीच खेला जाएगा. ये दोनों सेमीफाइनल मुकाबले दोहा के मैदान में खेले जाएंगे.

राइजिंग एशिया कप 2025 किस चैनल पर आएगा ?

राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. जबकि सोनी लिव एप पर भी इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल :- 

मैच  तारीख समय (IST) स्थान
भारत बनाम बांग्लादेश 21 नवंबर, 2025 दोपहर 3:00 बजे  दोहा
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका 21 नवंबर, 2025 रात 8:00 बजे  दोहा
फाइनल 23 नवंबर, 2025 रात 8:00 बजे  दोहा

 

यह भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share