Asian Games में क्यों सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानें टूर्नामेंट के नियम और पूरा शेड्यूल

एशियन गेम्स में टीम इंडिया सीधे क्वार्टरफाइनल के मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चीन में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games Team India) के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर डाला है. महिला टीम की कप्तानी जहां हरमनप्रीत कौर के पास है. वहीं पुरुष टी20 टीम इंडिया का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है. ऐसे में अब पुरुष टीम इंडिया का आगामी एशियन गेम्स के लिए शेड्यूल भी सामने आ गया है. जिसमें टीम इंडिया सीधे क्वार्टरफाइनल के मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी.

 

क्या है नियम ?


एशियन गेम्स टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें महिलाओं के टूर्नामेंट में जहां कुल 14 मैच खेले तो पुरुषों के टूर्नामेंट में 18 मैच खेले जाएंगे. वहीं महिलाओं के टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें भाग लेंगी जबकि पुरुषों के टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग लेंगी. इन सभी टीमों को वरीयता आईसीसी की एक जून 2023 तक की रैंकिंग के अनुसार दी जाएगी. जिसमें एक जून 2023 तक आईसीसी रैंकिंग की टॉप-4 टीमों को सीधे क्वार्टरफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा. यही कारण है कि टीम इंडिया सीधे क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी.

 

कबसे शुरू होंगे मुकाबले ?


एशियन गेम्स में महिलाओं का टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. हर दिन दो मैच खेले जाएंगे. जिससे महिला टूर्नामेंट का फाइनल 26 सितंबर को होगा. सभी मैच चीन के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे. इसके बाद पुरुषों का टूर्नामेंट 28 सितंबर से शुरू होने वाला है. महिलाओं के टूर्नामेंट की तरह ही इसें भी हर दिन दो मैच खेले जाएंगे. पुरुषों के टूर्नामेंट का फाइनल 7 अक्टूबर को होगा. एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने पहली बार भारत की टीम भेजी है. जबकि साल 2010 और साल 2014 में पहले भी एशियन गेम्स खेला जा चुका है. जिसमें बांग्लादेश और श्रीलंका ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके बाद साल 2018 एशियन गेम्स में क्रिकेट नहीं था और अब फिर से इन खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है.

 


एशियन गेम्स में महिलाओं के टूर्नामेंट का शेड्यूल :-

 

 

 

एशियन गेम्स में पुरुषों के टूर्नामेंट का शेड्यूल :- 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share