ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 वर्ल्ड कप जीतने वाली कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर हर किसी को हैरान कर दिया. इसी साल फरवरी में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद से ही वो क्रिकेट से दूर थीं. मेडिकल संबंधी मामले के चलते वो इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थीं. फिटनेस की वजह से वो हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाई थीं.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया से संन्यास के फैसले पर बात करते हुए वो फूट फूटकर रोने लगीं. लैनिंग फ्रेंचाइजी और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलती रहेगीं. वो इस वक्त विमंस बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तान हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि ये फैसला लेना उनके लिए काफी मुश्किल था, मगर उन्हें ऐसा लगता है कि ये फैसला लेने का सही वक्त है.
लैनिंग ने कहा-
मेरा 13 साल का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा, मगर मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है. टीम की सफलता के लिए आप खेलते हैं. मैंने जो हासिल किया, मुझे उस पर गर्व है. इस सफर के दौरान टीम साथियों के साथ जो पल बिताए, उसे हमेशा संजोकर रखूंगी. मैं अपने परिवार, अपने साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे पूरे इंटरनेशनल करियर में मेरा सपोर्ट किया है.
मेग लैनिंग का करियर
2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाली लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट में 2 फिफ्टी समेत 345 रन, 103 वनडे में 15 शतक और 21 अर्धशतक सहित 4602 रन और 132 टी20 मैचों में 2 शतक और 15 अर्धशतक सहित 3405 रन बनाए. उन्होंने 2013 और 2022 में वनडे कप और 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 वर्ल्ड कप जीता.
ये भी पढ़ें :-