पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बीच एक विदेशी खिलाड़ी ने हटने का फैसला किया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड में चुने गए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट ने नाम वापस ले लिया है. वे पीएसएल में खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए थे लेकिन अब घर लौट गए. इस लीग के वर्तमान सीजन में नौ मुकाबले हो चुके हैं. मैथ्यू शॉर्ट ने चोट से नहीं उबर पाने को कारण बताते हुए हटने का फैसला किया. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान वे चोटिल हो गए थे. बताया जाता है कि उनकी चोट फिर से लौट आई है. इस्लामाबाद फ्रेंचाइज ने बयान जारी कर यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
इस्लामाबाद ने कराची किंग्स के खिलाफ मैच से पहले शॉर्ट के लीग से बाहर होने की जानकारी दी. इसमें कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रिकवरी के सकारात्मक संकेत दिए थे लेकिन ट्रेनिंग के दौरान फिर से दिक्कत महसूस हुई. इसके बाद तय हुआ कि शॉर्ट का नहीं खेलना बेहतर होगा. इसके बाद वे घर चले गए और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैब करेंगे. शॉर्ट पहली बार पीएसएल का हिस्सा बने थे.
इस्लामाबाद ने अभी तक मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. शादाब खान की कप्तानी में खेल रही यह टीम अपने तीनों मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसका अगला मुकाबला 20 अप्रैल को कराची में कराची किंग्स के साथ है.
मैथ्यू शॉर्ट का कैसा है आईपीएल करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर मैथ्यू शॉर्ट आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने छह मैच खेले थे जिनमें 117 रन बनाए थे. इस दौरान 36 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था और 127.17 स्ट्राइक रेट थी. शॉर्ट आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान अनसॉल्ड रहे थे. उन्होंने अभी तक 125 टी20 मुकाबले खेले हैं और 26.62 की औसत और 146.46 की स्ट्राइक रेट से 2982 रन बनाए हैं. दो शतक और 18 अर्धशतक इस फॉर्मेट में उनके नाम हैं.
ADVERTISEMENT