स्‍टीव स्मिथ की टेनिस स्किल्‍स देख नोवाक जोकोविच के हाथ से छूटा रैकेट, फिर बल्‍लेबाज के आगे झुकाया सिर, Video

नोवाक जोकोविच अपने सर्व पर स्‍टीव स्मिथ के रिटर्न को देखते ही रह गए. वो इतने हैरान रह गए थे कि उनके हाथ से रैकेट तक छूट गया. इसके बाद जोकोविच ने खूब तालियां पिटी.

Profile

किरण सिंह

जोकोविच और स्मिथ के बीच टेनिस का मुकाबला

जोकोविच और स्मिथ के बीच टेनिस का मुकाबला

Highlights:

जोकोविच और स्मिथ के बीच मुकाबला

स्मिथ के खेल को देखकर जोकोविच हैरान

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (steve smith) को देखकर दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के हाथ से टेनिस रैकेट छूट गया. इतना ही नहीं स्मिथ की टेनिस स्किल्‍स देखकर जोकोविच  ने उनके आगे अपना सिर भी झुका दिया. स्मिथ के खेल को देखकर जोकोविच हैरान रह गए. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मुख्‍य ड्रॉ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. 10 बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीतने वाले जोकोविच अपना खिताब बचाने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे. 

 

इससे पहले उन्‍होंने मेलबर्न में एक चैरिटी इवेंट में ऑस्‍ट्रेलिया के वर्ल्‍ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ मुकाबला खेला. दो अलग अलग खेलों के दो दिग्‍गज कोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ उतरे. एक तरफ 24 बार के ग्रैंड स्‍लैम विजेता जोकोविच थे तो दूसरी तरफ तीन बार के वर्ल्‍ड चैंपियन स्मिथ थे. बल्‍ले से तबाही मचाने वाले स्मिथ जोकोविच को इतनी कड़ी टक्‍कर दे सकते हैं. शायद ही किसी ने इसका अंदाजा लगाया था, मगर जब मुकाबला शुरू हुआ तो बल्‍लेबाज ने जोकोविच को हैरान कर दिया. 

 

 

हाथ से छूटा रैकेट

इस दौरान स्मिथ ने अपनी शानदार टेनिस स्किल्‍स दिखाई. उनकी स्किल्‍स पर तो जोकोविच भी यकीन नहीं कर पाए. अपने सर्व पर स्मिथ के रिटर्न को वो देखते ही रह गए. वो इतने हैरान रह गए थे कि उनके हाथ से रैकेट तक छूट गया. इसके बाद जोकोविच ने झुककर उन्‍हें सलाम किया और खूब तालियां पिटी. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन ने इस खास मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जो काफी वायरल हो रहा है.

 

बैटिंग में भी आजमाए हाथ

इस इवेंट में जोकोविच ने बैटिंग में भी अपने हाथ आजमाए. पहली गेंद पर चूकने के बाद उन्‍होंने बैट को अपने रैकेट से बदला और फिर अगली गेंद को शानदार शॉट के साथ दर्शकों के बीच भेज  दिया. इसके बाद उन्‍होंने बास्‍केटबॉल चैलेंज लिया. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में जोकोविच क्‍वालिफायर के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share