पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अभी तक साल 2025 कुछ ख़ास नहीं रहा है. सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में पाकिस्तान को जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा. वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम को पहली टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज में भी बुरी तरह हार मिली. इस तरह पाकिस्तान के लगातार खराब प्रदर्शन पर जब बाबर आजम से सवाल किया गया तो वह भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम पर क्या कहा ?
पाकिस्तान में 11 अप्रैल से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने कहा,
जहां पर मुझे बोलना होगा, वहां पर मैं बोलता हूं और मैं मीडिया के सामने बैठकर नहीं बोलना चाहता कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. मुझे जहां जो बोलना होता है मैं कमरे के अंदर बोलता हूं. मैं यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटना चाहता, जिससे सोशल मीडिया पर चले कि ये होना चाहिए. मेरा काम ये सब नहीं है.
पाकिस्तान सुपर लीग में किस टीम से खेलेंगे बाबर आजम ?
पाकिस्तान टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड दौरे पर रिजवान की कप्तानी वाली वनडे टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि पाकिस्तान की टी20 टीम को न्यूजीलैंड के सामने 1-4 से सीरीज में हार मिली थी. अब पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी 11 अप्रैल से शुरू होने वाली है और बाबर आजम पेश्वार जाल्मी की टीम से खेलते नजर आएंगे. बाबर आजम अभी तक पीएसएल के 90 मैचों में 3504 रन बना चुके हैं और उनके नाम दो शतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT