Pak vs Eng: बाबर आजम ने अपने रिप्लेसमेंट के डेब्यू शतक पर दिया गजब का रिएक्‍शन, तीन शब्‍दों में कही दिल की बात

इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम को दूसरे और तीसरे टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया. बाबर को कामरान गुलाम ने रिप्‍लेस किया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

बाबर आजम और कामरान गुलाम

Highlights:

बाबर आजम को पाकिस्‍तानी टीम से बाहर कर दिया गया

कामरान गुलाम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में बाबर आजम को रिप्‍लेस किया

इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में बाबर आजम को रिप्‍लेस करने वाले कामरान गुलाम ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक ठोक दिया. गुलाम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने सहज दिखे और उन्होंने 224 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 118 रन बनाए. उनकी शतक की चर्चा हर तरफ हो रही है. 

गुलाम के शतक पर बाबर ने रिएक्‍ट किया है. कामरान गुलाम के शतक ठोकने के बाद बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया और तीन शब्‍दों में दिल की बात कही. उन्‍होंने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक लगाने पर गुलाम को बधाई दी. पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने इसके साथ ही लिखा- 

अच्छा खेले कामरान.

गुलाम का लंबा इंतजार खत्‍म

कामरान गुलाम के शतक के दम पर पाकिस्‍तान ने पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बना लिए थे. गुलाम ने नंबर चार पर बाबर आजम को रिप्‍लेस किया है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी के साथ गुलाम का पाकिस्तान टीम में जगह बनाने का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया. उन्होंने 2020 के घरेलू सत्र में नेशनल रिकॉर्ड 1249 रन बनाए थे, मगर इसके बावजूद उन्‍हें पाकिस्‍तानी टीम में जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. पिछले साल कराची में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से उन्‍होंने इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था. ये उनका पाकिस्‍तान के लिए एकमात्र वनडे मैच भी है. 

बाबर के रिप्‍लेसमेंट ने टीम को संभाला

कामरान गुलाम ने उस वक्‍त पाकिस्‍तान की पारी को संभाला, जब टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्‍तानी टीम ने अपने दो विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिए थे. इंग्‍लैंड के स्पिनर जैक लीच ने शुरुआती घंटे में भी दो विकेट लेकर पाकिस्‍तान को मुश्किल में डाल दिया था. इसके बाद गुलाम ने साइम अयूब के साथ तीसरे विकेट के लिए 149 रन जोड़े  और रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े. उन्‍होंने जो रूट की गेंद पर एक बाउंड्री लगाकर अपने 100 रन पूरे किए. इसी के साथ वो डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक लगाने वाले पाकिस्‍तान के 12वें बल्‍लेबाज बन गए हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share