बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी के लाखों रुपये लेकर विदेश भागा पाकिस्तानी बिजनेसमैन, इस स्कीम के तहत मिला धोखा

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को नुकसान हुआ है. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के लाखों रुपये लेकर पाकिस्तान बिजनेसमैन देश से फरार हो चुका है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (photo: getty)

Story Highlights:

बाबर आजम, अफरीदी और रिजवान के पैसे डूब गए हैं

बिजनेसमैन क्रिकेटर्स के पैसे लेकर फरार हो गया

कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शामिल हैं, सबको एक बिजनेसमैन से धोखा मिला है. सभी क्रिकेटर्स को पोंजी स्कीम के तहत लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी है और अब इस धोखाधड़ी की जांच हो रही है.

TW0 WC से बाहर होकर क्या बांग्लादेश ने कर लिया अपना बेड़ा गर्क, हुआ तगड़ा नुकसान

क्रिकेटर्स के पैसे लेकर बिजनेसमैन फरार

पीटीआई सूत्र के अनुसार वर्तमान के खिलाड़ी फखर जमां, शादाब खान और पूर्व टेस्ट कप्तान भी इसमें शामिल है. पाकिस्तानी बिजनेसमैन अब सभी के पैसे लेकर देश से फरार हो चुका है. बता दें कि जब खिलाड़ियों ने बिजनेसमैन से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उसने कहा कि, उसे काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और यही कारण है कि वो पैसे नहीं लौटा पा रहा है. इसके बाद उस बिजनेसमैन ने फोन उठाना बंद कर दिया और देश छोड़कर फरार हो गया. 

सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिली है कि कई खिलाड़ियों के पैसे तो इसमें डूबे हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों के कई करीबियों ने भी अपने पैसे गंवाए हैं. बता दें कि कुल रकम जो सामने आ रही है वो 1 बिलियन रुपये बताई जा रही है.

बिग बैश लीग से भी बाहर हुए बाबर आजम

बाबर आजम के लिए बिग बैश लीग ज्यादा अच्छी नहीं रही. बाबर पूरी तरह फ्लॉप रहे. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और इसी को देखते हुए बाबर आजम लीग को बीच में ही छोड़कर आ गए. बाबर ने 11 मैचों में दो फिफ्टी के साथ सिर्फ 202 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 103 और औसत सिर्फ 22 की थी. 

बाबर के साथी मोहम्मद रिजवान के लिए भी बिग बैश लीग भुलाने जैसा रहा. इस एडिशन में की 10 पारियों में उन्होंने 188 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 102 की रही. उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपनी टीम में रखा था. पेसर शाहीन अफरीदी बीच में ही आ गए क्योंकि वो चोटिल हो गए थे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share