पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर टीम मैनेजमेंट ने अचानक बड़ा फैसला हर किसी को हैरान कर दिया है.साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में फॉर्म में लौटे बाबर आजम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना स्थान छोड़ना पड़ा. बाबर ने साउथ अफ्रीका ने खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में तीन फिफ्टी लगाई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 4, 50, 58 और 81 रन की पारी खेली थी. केपटाउन टेस्ट में उन्होंने ओपनिंग की थी और बतौर ओपनर दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी लगाई थी, मगर अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज मे उन्होंने ओपनिंग ना करने का फैसला लिया है. जियो न्यू के अनुसार बाबर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे.
ADVERTISEMENT
बाबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साईम अयूब की जगह ओपनिंग करने उतरे थे. गेंद का पीछा करते हुए साईम का टखना मोड़ गया था. वह अपना संतुलन खो बैठे और उनके टखने में चोट लग गई. इस चोट के कारण अयूब दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने में नहीं आ पाए.
सलामी बल्लेबाज के रूप में काफी अनुभव रखने वाले बाबर ने कप्तान शान मसूद के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी.
शान मसूद के साथ रिकॉर्ड पार्टनरशिप
अपने पहले मैच में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और 127 गेंदों पर 58 रन बनाए्. साउथ अफ्रीका के फॉलोऑन दिए जाने के बाद बाबर ने 81(124) रन की पारी खेली और शान के साथ रिकॉर्ड 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. अब खबर है कि टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए बाबर आजम से ओपनिंग नहीं कराने का फैसला किया है. ऐसी संभावना है कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर 21 पारियां खेली हैं, जिसमें 29.68 की औसत से 564 रन बनाए हैं.
अयूब के बाहर होने के बाद पाकिस्तान मैनेजमेंट ने इमाम उल हक पर भरोसा जताया. अब्दुल्ला शफीक एक और विकल्प थे, लेकिन बल्ले से खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. इमाम ने 24 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 3 शतकों सहित 1568 रन बनाए हैं. 29 साल के बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 2023 के बाद टेस्ट में वापसी की है.पाकिस्तान के लिए उनका पिछला टेस्ट दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था.
ये भी पढ़ें
- भारत के खिलाफ मैच के बाद इस गेंदबाज पर टूटी आफत, स्पिनर के गेंदबाजी एक्शन के लिए की गई रिपोर्ट
- 'मैं कपिल देव को गोली मारना चाहता था', योगराज सिंह का सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैंने पिस्तौल निकाली, उसे दर्जनों गालियां दी और...
- 14 साल की भारतीय क्रिकेटर ने 50 ओवर के मैच में ठोका तिहरा शतक, 42 चौके और 16 छक्के उड़ाकर बरसाए रिकॉर्ड, टीम ने बना दिए 563 रन