पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में बाबर आजम का आगाज बहुत खराब रहा. पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहा यह सुपरस्टार बल्लेबाज दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गया. बाबर आजम को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आउट किया. कप्तानी की नाकामी के बाद पेशावर के बाकी बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर पाए और टीम को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के सामने 80 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में क्वेटा ने कप्तान सऊद शकील (59) और फिल एलन (53) के अर्धशतकों के अलावा बाकी बल्लेबाजों के दमदार खेल से तीन विकेट पर 216 का स्कोर बनाया. जवाब में पेशावर की टीम 15.1 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT
बाबर और साईम अयूब पारी का आगाज करने उतरे थे. लेकिन पहले ही ओवर में पेशावर ने कप्तान को गंवा दिया. मोहम्मद आमिर की ओर से फेंके गए ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन वहां राइली रुसो ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लपक लिया. इसके बाद आमिर ने कमाल का जश्न मनाया. उन्होंने क्वेटा के ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया और बताया कि कौनसा प्लान कारगर रहा. उन्होंने यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गुड लैंथ पर फेंकी. इस पर बाबर ने फ्रंट फुट पर आकर शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद नीचे नहीं रही और हवा में गई.
बाबर आजम का खराब खेल जारी
बाबर आजम की हालिया फॉर्म चिंताजनक रही है. वह तीन में से दो पारियों में दहाई का आंकड़ा छूने से पहले आउट हुए हैं. पिछली 10 पारियों में उनका कोई शतक नहीं है और इस दौरान आठ वनडे उन्होंने खेले हैं. वहीं दो टी20 पारियों में 22 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
पेशावर के लिए बस साईम अयूब चले
वहीं पेशावर की पारी में केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. चार महीने बाद खेलने उतरे अयूब सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा हुसैन तलत ने 35 और मिचेल ऑन ने 31 रन बनाए. क्वेटा की ओर से अबरार अहमद सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने चार विकेट लिए.
ADVERTISEMENT