BAN vs SA : कगिसो रबाडा ने 9 विकेट लेकर बांग्लादेश को उसके घर में किया ढेर, साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में दर्ज की 7 विकेट से बड़ी जीत

BAN vs SA : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा () की कहर बरपाती गेंदबाजी से बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में सात विकेट से धो डाला.

Profile

SportsTak

बांग्लादेशी बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा

Highlights:

BAN vs SA : साउथ अफ्रीका ने जीता पहला टेस्ट

BAN vs SA : कगिसो रबाडा ने झटके 9 विकेट

BAN vs SA : साउथ अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत से आगाज किया. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ढाका के मैदान पर दोनों पारी मिलकर कुल 9 विकेट झटके. जिससे साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से मैच को अपने नाम करने के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जबकि दूसरी तरफ साल 2002 से लेकर अभ तक बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के सामने के बार फिर टेस्ट जीत दर्ज करने से रह गई. साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में काइल वेरेने ने भी शतक ठोका था. जिससे उनकी टीम ने मैच में अपनी पकड़ बना ली थी.  

106 पर ढेर हो गई थी बांग्लादेश 


ढाका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कगिसो रबाडा, केशव महाराज और वियान मुल्डर तीनो ने तीन-तीन विकेट लेकर कहर बरपाया. जिससे बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर हो ढेर हो गई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने ने 144 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से शानदार 114 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाकर 202 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. 

कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में झटके 6 विकेट 


202 रन से पीछे होने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही और उसके 106 रन के स्कोर तक ही पांच विकेट गिर गए थे. इसके बाद महेदी हसन मिराज ने 191 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 97 रन की पारी खेली. जबकि जाकिर अली ने भी 58 रन बनाए. इन दोनों की मदद से बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा ने दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए. इस तरह रबाडा ने कुल नौ विकेट झटके और साउथ अफ्रीकी टीम को चेज करने के लिए 106 रन का ही लक्ष्य मिला. 

साउथ अफ्रीका ने सात विकेट जीता मुकाबला 


मैच के चौथे दिन यानि 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका ने आसानी से 106 रनों का पीछा किया. उसके सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी और कप्तान एडन मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. तभी 20 रन पर मार्करम चलते बने. लेकिन टोनी ने 52 गेंद में सात चौके से 41 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. जिससे साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में सात विकेट से उसके घर में धूल चटाई. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share