बड़ी खबर: टीम इंडिया के घरेलू मैचों के शेड्यूल की घोषणा, इन दो महीनों में खेले जाएंगे 12 मैच, जानिए किन टीमों से होगी टक्क

Indian team schedule 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के साल 2025 के घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम इस साल घर पर दो सीरीज खेलेगी जिसमें उसका सामना वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका से होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Gavaskar feels that there are still a few flaws with the Indian team (Courtesy: Getty)

Highlights:

भारत की यह दोनों सीरीज अक्टूबर से दिसंबर के बीच खेली जाएगी.

भारत को अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के सामने घर पर दो टेस्ट खेलने हैं.

साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया की साल 2025 के घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम इस साल घर पर दो सीरीज खेलेगी जिसमें उसका सामना वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका से होगा. भारत की यह दोनों सीरीज अक्टूबर से दिसंबर के बीच खेली जाएगी जिसमें कुल 12 मैच होने हैं जो टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि टीम इंडिया सबसे पहले अक्टूबर में वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट खेलेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे. 

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से शुरू करेगी. पहला मुकाबला अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता में खेला जाना है. वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद भारत को घर पर साउथ अफ्रीका का सामना करना है. प्रोटीयाज टीम का भारत दौरा 14 नवंबर से शुरू हो जाएगा. इसमें सबसे पहले दो टेस्ट की सीरीज होगी. पहला मुकाबला 14 नवंबर से दिल्ली में खेला जाएगा. दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू होगा. गुवाहाटी पहली बार किसी टेस्ट की मेजबानी करेगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share