Exclusive: IPL 2025 Auction का वेन्‍यू हुआ फाइनल, नीलामी की तारीख पर भी आई बड़ी अपडेट

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन का आयोजन देश से बाहर सउदी अरब में होगा. बीते दिनों बीसीसीआई ने सउदी अरब के दो शहर में विकल्‍प की तलाश की थी.

Profile

SportsTak

IPL 2024 Mega Auction

आईपीएल ऑक्‍शन का आयोजन रियाद में हो सकता है

Highlights:

आईपीएल ऑक्‍शन का आयोजन रियाद में होगा

आईपीएल की नीलामी नवंबर के आखिरी सप्‍ताह में होगी

बीते दिनों आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइज ने अपनी रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी है. अब आईपीएल ऑक्‍शन की तारीख और वेन्‍यू को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार ऑक्‍शन रियाद में होगा. बीसीसीआई ने रियाद को ऑक्‍शन वेन्‍यू के तौर पर फाइनल कर लिया है. 

दरअसल ऑक्‍शन का आयोजन नवंबर के आखिरी सप्‍ताह में होने की संभावना है और इस समय देश में त्‍यौहार और शादी का सीजन है, जिस वजह से बीसीसीआई को ऑक्‍शन के आयोजन के लिए देश से बाहर के विकल्‍प तलाशने पड़े. भारत में भी बोर्ड ने विकल्‍प की तलाश की थी, मगर त्यौहारों और शादियों का सीजन होने के कारण होटल उपलब्ध नहीं हैं. 

नवंबर के आखिरी सप्‍ताह में नीलामी

बीसीसीआई सउदी अरब के दो शहर रियाद और जेद्दा में विकल्‍प तलाश रही थी. विकल्‍प तलाशने के लिए बोर्ड ने सऊदी अरब में टीमें भी भेजी थी. बीसीसीआई अधिकारियों ने दोनों शहरों का दौरा किया था, जिसके बाद रियाद को फाइनल किया गया. नीलामी की तारीख की बात करें तो इसका आयोजन 24 और नवंबर को हो सकता है.

ऑक्‍शन में उतरेंगे बड़े खिलाड़ी

आईपीएल मेगा ऑक्‍शन पर हर किसी की नजर है, क्‍योंकि इस ऑक्‍शन में सभी फ्रेंचाइज अपनी एक नई टीम तैयार करेगी. बीते दिनों सभी फ्रेंचाइजियों ने कुछ प्‍लेयर्स को रिटेन करके बाकी सभी को रिलीज कर दिया. टीम से रिलीज होने वाले धुरंधरों में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मिचेल स्‍टार्क, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी , ग्‍लेन मैक्‍सवेल, इशान किशन समेत कई बड़े नाम शामिल है.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स, लखनऊ सुपरजायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स समेत कई टीम अब नए कप्‍तान की भी तलाश कर रही है. रिटेंशन में फ्रेंचाइजियों ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए. ध्रुव जुरेल, रिेंकू सिंह, मथीशा पथिराना समेत कुछ प्‍लेयर्स का जबरदस्‍त इंक्रीमेट लगा. जुरेल की सैलेरी 20 लाख से बढ़कर 14 करोड़ हो गई. जबकि रिंकू की 55 लाख से बढ़कर 13 करोड़ हो गई. पथिराना की 20 लाख से बढ़कर 13 करोड़, मयंक यादव और रजत पाटीदार की सैलेरी 20 लाख से 11 करोड़ हो गई..

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share