भारत में जहां इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. वहीं इससे पहले आईसीसी का एक नया फाइनेंसियल प्लान भी सामने आया है. इसके तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की कुल कमाई का लगभग 40 प्रतिशत रेवेन्यु शेयर करेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सहित बाकी सभी देशों की कमाई बीसीसीआई की तुलना में काफी कम नजर आ रही है. जिसके चलते बीसीसीआई अब आईसीसी के रेवेन्यु से जहां अगले चार सालों यानि 2024 से लेकर 2027 तक करीब 7600 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं पाकिस्तान को चार सालों में सिर्फ 1100 करोड़ ही मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
आईसीसी का नया प्लान
ईएसपीएनक्रिकइन्फों में छपी खबर के अनुसार आईसीसी का नया फाइनेंसियल प्लान चार कारकों पर निर्भर है. जिसमें ICC के रेवेन्यु में बोर्ड का योगदान, ICC के साथ ऐतिहासिक सदस्यता, पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं में पिछले 20 वर्षों में ऑन-फील्ड प्रदर्शन, और घरेलू क्रिकेट का विकास. इन्हीं चार पैरामीटर को शामिल किया गया है. जिसके तहत माना जा रहा है कि बीसीसीआई दुनिया के सभी बोर्ड से सबसे ज्यादा राजस्व आईसीसी को प्रदान करती है. यही कारण है कि उसकी कमाई भी आने वाले सालों में सभी की तुलना में कई गुना होने वाली है.
7600 करोड़ होंगे BCCI के पास
आईसीसी के प्लान के अनुसार बीसीसीआई अब आईसीसी के साथ प्रतिवर्ष 40 प्रतिशत रेवन्यू शेयर करेगी. इसमें बीसीसीआई को प्रतिवर्ष 230 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 1900 करोड़) अगले चार सालों तक मिलने वाले हैं. यानि बीसीसीआई को अगले चार सालों तक कुल 76000 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. इसके अलावा बिग थ्री यानि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शामिल अन्य दो बोर्ड को इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया को 6.89% और 6.25% प्रतिशत रकम मिलने की संभावना है.
इस तरह बंटेगा आईसीसी का पैसा
आईसीसी को प्रतिवर्ष लगभग 600 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उसमें बीसीसीआई को जहां 230 मिलियन यूएस डॉलर की रकम हर एक साल मिलेगी. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड को 41.33 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 339 करोड़) और ऑस्ट्रेलिया को 37.53 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 307 करोड़) की रकम मिलेगी. जबकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को प्रति वर्ष 34.51 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 283 करोड़) की रकम मिलेगी. इसके अलावा बाकी आठ देश जो आईसीसी के फुल टाइम मेंबर हैं. उन्हें आईसीसी के रेवेन्यु में पांच प्रतिशत से कम की ही रकम मिलेगी. इस तरह आईसीसी के 600 मिलियन यूएस डॉलर को प्रति वर्ष फुल टाइम 12 मेंबर में 532.84 मिलियन यूएस डॉलर वितरित कर दिए जाएंगे. जबकि बाकी के 67.16 मिलियन यूएस डॉलर एसोसिएट नेशंस में बांटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
ICC World Cup 2023 के लिए 8वीं टीम ने किया क्वालीफाई, भारत सहित ये सभी टीमें हो गई फाइनल
ADVERTISEMENT