'इधर-उधर से कोई...', कानपुर में ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को फूड पॉइजनिंग होने पर BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी

भारत ए के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के दौरान खाना खाने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ए के चार खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेली गई.

सीरीज के दौरान चार ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बीमार पड़ गए.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कानपुर के होटल में खाना खाने के बाद बीमार पड़े चार ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों के मामले पर सफाई दी है. उन्‍होंने कहा है कि अगर टीम होटल के खाने में कोई समस्या होती तो ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ जाते. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि मेहमान टीम के चारों खिलाड़ियों को कहीं और से इंफेक्‍शन हुआ हो. 

मोहम्मद सिराज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट से क्‍यों नहीं लिया था आराम?

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच कानपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. ऑस्‍ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की फूड पॉइ‍जनिंग के कारण हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी हालत स्थिर हो गई.

'भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ते'

शुक्‍ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर खाने में कोई समस्या होती तो भारतीय खिलाड़ियों समेत सभी खिलाड़ी बीमार पड़ते. ज़रूर कोई और बात रही होगी. उन्हें बेहतरीन होटलों में से एक का खाना दिया जा रहा है.खाना अच्छा है और सभी वही खा रहे हैं.

उन्‍होंने आगे कहा कि चूंकि कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं. इधर-उधर से कोई इंफेक्शन आ गया होगा और हम इसे संभाल रहे हैं. मुददा इसलिए उठा हुई, क्योंकि ज़्यादा होटल नहीं हैं. हमें फाइव स्‍टार होटल में 300 कमरों की जरूरत होती है और यहां उपलब्‍ध नहीं है. 


तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज कौन जीता?


भारत ए ने तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज अपने नाम की. तीसरा और आखिरी मैच भारत ने दो विकेट से जीता.

तीसरे वनडे में भारत के लिए किसने शतक लगाया?


प्रभसिमरन सिंह ने तीसरे वनडे में शतक लगाया. उन्‍होंने 68 गेंदों में 102 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने फिफ्टी लगाई. बल्‍लेबाजों के दम पर भारत ने 317 रन का टारगेट 46 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.


भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच खेली तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्‍लेयर ऑफ द मैच कौन बना? 


तीन मैचों की इस सीरीज के प्‍लेयर ऑफ द मैच रियान पराग बने, जिन्‍होंने इस सीरीज में कुल 187 रन बनाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share