आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई टी20 लीग की एक टीम के पूर्व सहमालिक को बैन कर दिया. बीसीसीआई के ऑम्बुड्समैन रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा ने यह कार्रवाई की. उन्होंने सोबो सुपरसॉनिक्स टीम के सहमालिक रहे गुरमीत सिंह भामरा पर बैन लगाया. उन्होंने मुंबई टी20 लीग के 2019 ए़डिशन के दौरान धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर को मैच फिक्स करने का लालच दिया था. भामरा कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग से भी जुड़े रहे हैं. उन पर कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब मुंबई टी20 लीग को फिर से शुरू किया जा रहा है. 2019 के सीजन के बाद इसका आयोजन नहीं हो पाया था. कोविड-19 के चलते यह सस्पेंड हो गई थी.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भामरा पर बैन की अवधि का ऑर्डर कॉपी में जिक्र नहीं है. बीसीसीआई के एंटी करप्शन कोड के अनुसार प्रतिबंध पांच साल से आजीवन के बीच हो सकता है. ऑम्बुड्समैन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, जांच के बाद एंटी करप्शन यूनिट ने रिपोर्ट जमा की और इसमें सलाह दी गई कि प्रतिवादी पर धारा 2.1.3, 2.1.4, 2.4.1, 2.5.1 और 2.5.2 के तहत कार्रवाई की जाए.
बैन के ऑर्डर में क्या लिखा है
ऑर्डर कॉपी में कहा गया है कि सोनू वासन नाम के शख्स ने भामरा के कहने पर ठक्कर से मैच फिक्सिंग के लिए बात की. खिलाड़ियों ने भामरा को पाजी कहकर पुकारा. आदेश में लिखा है, बातचीत की प्रतिलिपि बताती है कि सोनू वासन ने भाविन ठक्कर को पैसों और दूसरे फायदों का ऑफर दिया. ऑफर सामने रखने के बाद सोनू वासन ने भाविन ठक्कर से कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे उसके बारे में वह प्रतिवादी को बता देगा. ठक्कर के गलत काम करने से इनकार करने से पहले वासन ने जिक्र किया था कि उसे पाजी ने कहा था कि अगर ठक्कर हामी भर देगा तो वह टेलीफोन कॉल पर जुड़ जाएगा.
वहीं धवल कुलकर्णी को दिए गए ऑफर के बारे में ऑर्डर में बस यह कहा गया है कि उनका बयान एसीयू ने रिकॉर्ड किया है. इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. कुलकर्णी मीडियम पेसर रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे व दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे.
ADVERTISEMENT