कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BCCI ने स्थगित की कूच बिहार ट्रॉफी, कहा- खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कई खिलाड़ियों के COVID-19 के पॉजिटिव  पाए जाने के बाद डोमेस्टिक टूर्नामेंट यानी की कूच बिहार ट्रॉफी को स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई ने ये फैसला अंडर -19 कूच बिहार ट्रॉफी नॉकआउट में शामिल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य लोगों के बीच कोविड -19 के कुल 57 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लिया है. इसके अलावा विजय मर्चेंट ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी और कई अन्य घरेलू टूर्नामेंट इस महामारी की वजह से स्थगित हो चुके हैं. भविष्य में भी इनके आयोजन पर संशय बना हुआ है. देश में कोरोना मामले के चलते लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट्स को होल्ड पर डाला जा रहा है. स्पोर्ट्स तक को दिए गए एक्सक्लूसिव बयान में बीसीसीआई ने यहां कहा है कि, खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है. आनेवाले समय में अगर सबकुछ ठीक रहता है तब जाकर हम टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों का आयोजन करने के बारे में सोचेंगे.

 

जय शाह ने किया ऐलान
अपने बयान में जय शाह ने कहा कि, भारत भर में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित करने के हमारे निर्णय में आपकी समझ और समर्थन के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. जैसा की अनुमान लगाया जा रहा है, कोरोना के केस अचानक बढ़ने शुरू हो गए. मुझे लगता है कि, इसके लिए समय पर कॉल लेना जरूरी है. इससे हमें नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी, जो कहीं अधिक संक्रामक है. जय शाह ने आगे कहा कि, उस समय यह निर्णय लिया गया था कि कूच बिहार ट्रॉफी को जारी रखा जाएगा. ऐसे इसलिए किया गया था क्योंकि हमने पहले ही लीग राउंड को पूरा कर लिया था जिसमें 20 जगहों पर कुल 93 मैच शामिल थे.

 

केस कम होने पर लिया जाएगा फैसला

शाह ने आगे कहा कि, हम कल से क्वार्टर फाइनल के साथ पुणे में नॉकआउट चरण के लिए तैयार थे, लेकिन टूर्नामेंट में सिर्फ 7 मैच बचे हैं और वायरस ने फिर से अपना सिर उठा लिया है. दुर्भाग्य से, टीम के वातावरण में COVID-19 मामले सामने आए हैं, और अब हम सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नॉकआउट चरण को स्थगित करने के लिए मजबूर हैं. एक बार जब केसलोड फिर से नीचे चला जाएगा और स्थिति में सुधार होगा तो हम एक नई विंडो में टूर्नामेंट को लॉक कर देंगे और टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण को फिर से शुरू करेंगे. आशा करते हैं कि हम इस चरण को जल्दी से पूरा कर लेंगे और डोमेस्टिक क्रिकेट संचालन को एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ शुरू करेंगे.



 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share