इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट एक बार फिर से बयान को लेकर खबरों में है. उन्होंने एक ब्रिटिश अखबार से बात करते हुए कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की गेंदों को समझते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज की बॉलिंग उन्हें चौंकाता नहीं है. बेन डकेट ने जून में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले यह बयान दिया है. दोनों टीमों के बीच 20 जून से सीरीज का आगाज होगा और 4 अगस्त से आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की समाप्ति के बाद वह भारत और इंग्लैंड दोनों की ही अगले साइकल की पहली टेस्ट सीरीज होगी.
ADVERTISEMENT
डकेट ने डेलीमेल से बात करते हुए बुमराह का सामना करने के बारे में कहा, 'मैंने पांच टेस्ट की सीरीज में उनका सामना किया है. मुझे पता है कि वह मेरे साथ क्या करेंगे और अच्छी बात यह है कि मैं उनकी स्किल्स को जानता हूं. ऐसा कुछ भी नहीं होगा जो मुझे चौंका सकता है. यह चुनौतीभरी सीरीज होगी और मोहम्मद शमी भी बुमराह की तरह ही लाल गेंद से खतरनाक हैं. लेकिन अगर मैं ओपनिंग स्पैल को खेल गया तो मेरे लिए रन बनाने का मौका रहेगा. घर पर भारत बाहर से अलग टीम है. मुझे लगता है कि उस टीम को हमें हराना चाहिए और हम हरा सकते हैं. यह अच्छी सीरीज होने वाली है.'
डकेट चैंपियंस ट्रॉफी में भी फंसे थे
डकेट हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बयान के चलते निशाने पर आ गए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान कहा था कि अगर इंग्लैंड सीरीज में 3-0 से हार जाता है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जाकर भारत को हराएंगे. बाद में इंग्लिश टीम तीनों ही मैच चैंपियंस ट्रॉफी में हार गई और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. ऐसे में डकेट और उनकी टीम को दिग्गजों से जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी.
जायसवाल की बैटिंग पर बोलकर डकेट को मिला था करारा जवाब
डकेट ने इससे पहले भारत दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान कहा था कि यशस्वी जायसवाल के तेजी से बैटिंग करने का क्रेडिट इंग्लैंड को जाना चाहिए. उन्होंने इसके पीछे बैजबॉल अंदाज में खेलने की रणनीति को वजह बताया था. इस पर भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिले थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शायद डकेट ने ऋषभ पंत को खेलते हुए नहीं देखा. वे इंग्लैंड के बैजबॉल अंदाज से पहले ही तेजी से टेस्ट में बैटिंग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT