Big Bash League के 15वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच, विवादित मैदान को मिली सिर्फ तीन मैचों की मेजबानी

Big Bash League schedule announced: बिग बैश लीग के 15वें सीजन में कुल 44 मैच खेले जाएंगे. इस लीग का फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सिडनी थंडर टीम

Story Highlights:

बिग बैश लीग की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी.

बिग बैश लीग का फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग के 15वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस टी20 लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी. गुरुवार की सुबह क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पुष्टि की कि क्रिसमस ईव और क्रिसमस के दिन को छोड़कर नियमित सीजन के दौरान बिग बैश मैच हर शाम होंगे. 25 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.पर्थ स्टेडियम एक बार फिर सीज़न ओपनर की मेजबानी करेगा.

IND vs ENG: 'अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं', जसप्रीत बुमराह को एजबेस्‍टन टेस्‍ट में आराम देने पर इंग्‍लैंड के दिग्‍गज की टीम इंडिया को चेतावनी

पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा, जबकि सिडनी थंडर 16 दिसंबर को मौजूदा चैंपियन होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ ग्रैंड फ़ाइनल रीमैच के लिए होबार्ट जाएगी. इस लीग में कुल 44 मैच खेले जाएंगे. हर टीम सत्र के शुरुआती 10 दिनों में एक घरेलू मैच खेलेगी.

विवादित मैदान पर खेले जाएंगे सिर्फ तीन मैच

एडिलेड स्‍टाइर्स और ब्रिस्‍बेन हीट के बीच नए साल की पूर्व संध्या पर एडिलेड ओवल में मुकाबला खेला जाएगा, जबकि सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्‍टार्स के बीच एडिलेड ओवल और पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच बॉक्सिंग डे के मैच खेले जाएंगे. मार्वल स्टेडियम को इस सीजन में केवल तीन मैचों की मेजबानी मिली है. दरअसल पिछले समर मार्वल स्‍टेडियम का मैदान काफी विवादों में रहा था. इस स्‍टेडियम के खराब खेल सतह के लिए काफी आलोचना हुई थी.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सितारे पिछले कुछ समर में इंटरनेशनल कमिटमेंट्स के चलते बिग बैश फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहे हैं. जनवरी के शुरुआत में एशेज सीरीज खत्‍म होने के साथ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड सहित कई ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट प्‍लेयर्स के बाद के अपनी-अपनी बीबीएल टीमों के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है, क्‍योंकि नए साल के एशेज टेस्ट और फरवरी में टी 20 विश्व कप के बीच ऑस्ट्रेलिया को कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है. ऐसे में पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे मार्की खिलाड़ियों के फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के आधा पर बीबीएल के बाद के दौर के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जिसे कम आंका, उसने 9 गेंदों में पांच छक्‍के उड़ा मचाई तबाही, 5 ओवर के मैच में सुपर 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share