आईपीएल 2026 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. एम चिन्नास्वामी के सभी मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के स्टेडियम को अब तक दोबारा मैच का आयोजन करने की परमिशन नहीं मिली है. 4 जून को आईपीएल 2025 जीत के बाद आरसीबी ने यहां पर ट्रॉफी सेलिब्रेशन का आयोजन किया था लेकिन बीच में भगदड़ मचने के चलते कई लोगों को इसमें जान चली गई. इसके बाद ये फैसला लिया गया कि यहां पर अब भविष्य में अगले निर्देश तक मैचों का आयोजन नहीं होगा.
ADVERTISEMENT
कोई भी बैटर आकर मार सकता है..AUS को मात देने के बाद दुबे ने किया प्लान का खुलासा
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी बेंगलुरु का नाम नहीं
बता दें कि यही कारण है कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जो वेन्यू चुने गए हैं उसमें बेंगलुरु का नाम नहीं है. सूत्रों के अनुसार अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि एम चिन्नास्वामी अगले आईपीएल के मैच होस्ट करेगा या नहीं.
आईसीसी सूत्र ने क्या कहा
आईसीसी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, फिलहाल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. सबकुछ रिव्यू करना होगा. सरकार की अथॉरिटी भी यही देख रही है. यही कारण है कि हमने इस स्टेडियम को नहीं चुना. आईपीएल में हर साल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी के लिए 7 लीग मैच होस्ट करता था. वहीं साल 2014 और साल 2016 फाइनल भी यहीं पर हुआ था.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए कोलंबो है बैकअप
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम, कोलकाता का ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के मैचों की मेजबानी करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.
पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के मैच कोलंबो में होने की संभावना है
यह भी खबर है कि कोलंबो को सेमीफाइनल की मेजबानी तभी मिलेगी अगर श्रीलंका या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे, और अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
20 टीमें लेंगी हिस्सा
2026 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. 2024 की तरह, टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा, हर ग्रुप में पांच-पांच टीमें होंगी. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 में जाएंगी. सुपर 8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, हर ग्रुप में चार-चार टीमें. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
शिवम दुबे ने जीत के बाद अपनी गेंदबाजी का खोला बड़ा राज, कहा - गंभीर ने मुझे...
ADVERTISEMENT










