14 ओवर में चेज़ कर डाला 244 का लक्ष्य, 23 छक्के उड़ाकर किया करिश्मा, तोड़ा पंजाब किंग्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में 11 जुलाई का दिन काफी अहम रहा जब दो टीमों ने कमाल कर दिया. पहले इटली ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रचा फिर एक टीम ने सबसे तेज टारगेट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Bulgaria t20 team

Story Highlights:

बल्गारिया ने 15वें ओवर में 244 का लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड बनाया.

बल्गारिया ने 17.02 रन रेट के साथ रनों का पीछा किया.

यह पुरुष टी20 क्रिकेट में 200 प्लस के लक्ष्य में सबसे तेज रन चेज रहा.

क्रिकेट में 11 जुलाई का दिन ऐतिहासिक रहा. इटली ने इस दिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया तो एक यूरोपीय देश ने टी20 इतिहास में सबसे तेज रन चेज का रिकॉर्ड बनाया. बल्गारिया ने त्रिकोणीय सीरीज में जिब्राल्टर के खिलाफ मुकाबले में 244 के लक्ष्य को 14.2 ओवर में हासिल कर लिया. उसने 17.02 रन रेट के साथ रनों का पीछा किया. यह पुरुष टी20 क्रिकेट में 200 प्लस के लक्ष्य में सबसे तेज रन चेज रहा. बल्गारिया ने इस मामले में सर्बिया और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ा.

टीम इंडिया के गेंद बदलने से कप्तान शुभमन गिल पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, कहा - जुआ क्यों खेला जब...

जिब्राल्टर ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए ओपनर फिलिप रैकेस ने 33 गेंद में 73 रन की पारी खेली. कप्तान इयान लेटिन ने 28 गेंद में 51 रन बनाए. जिब्राल्टर की पारी में 18 छक्के लगे और 20 चौके आए. बल्गारिया की ओर से जेकब गुल 37 रन पर चार विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे. इसके जवाब में बल्गारिया ने तूफानी अंदाज में रनों का पीछा शुरू किया. हृस्टो लाकोव (19) और इसा जारू (69) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. यह रन 4.3 ओवर में आ गए. लाकोव के आउट होने से बल्गारिया को पहला झटका लगा.

बल्गारिया ने उड़ाए 23 छक्के और 19 चौके

 

जारू नौ चौकों व पांच छक्कों से 69 रन बनाने के बाद आउट हुए. तीसरे विकेट के लिए मिलन गोगेव (69) और मनन बशीर (70) ने 91 रन की साझेदारी की. 12वें ओवर में बल्गारिया का स्कोर 194 रन हो गया था. गोगेव ने 27 गेंद खेली और पांच चौके व सात छक्के उड़ाए. बशीर इन सबमें आक्रामक रहे जिन्होंने 21 गेंद खेली और तीन चौके और नौ छक्के लगाए. वे तब आउट हुए जब स्कोर बराबर हो चुका था. बल्गारिया की पारी में 23 छक्के और 19 चौके शामिल रहे.

बल्गारिया ने बनाया रिकॉर्ड

 

बल्गारिया ने 34 गेंद बाकी रहते लक्ष्य अपने नाम कर लिया. 200 या इससे ऊपर के लक्ष्य में यह दूसरी सबसे ज्यादा गेंद बाकी रही. इससे ऊपर सर्बिया का नाम है जिसने पिछले महीने बल्गारिया के खिलाफ 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंद बाकी रहते मैच जीता था. 

बल्गारिया और जिब्राल्टर के मुकाबले में बल्ले से 209 गेंद में 465 रन बने जो 222.48 की स्ट्राइक रेट से आए. यह पुरुष टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड है. केवल तीन ही मैच ऐसे रहे हैं जहां पर इससे ज्यादा बैटिंग स्ट्राइक रेट रही लेकिन उन सबमें 150 या इससे कम रन बने थे.

200 या इससे ज्यादा के सफल लक्ष्य में सर्वाधिक रन रेट

टीम स्कोर ओवर्स रन रेट विरोधी टीम वेन्यू साल
बल्गारिया 244-4 14.2 17.02 जिब्राल्टर सोफिया 2025
सर्बिया 200-1 14.1 14.11 स्लोवेनिया बेल्ग्रेड 2025
पंजाब किंग्स 262-2 18.4 14.03 कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स 2024
सर्रे 222-1 16 13.87 मिडिलसेक्स दी ओवलl 2018
साउथ अफ्रीका 259-4 18.5 13.75 वेस्ट इंडीज सेंचुरियन 2023
राजस्थान रॉयल्स 212-2 15.5 13.38 गुजरात टाइटंस जयपुर 2025
मिडिलसेक्स 227-4 17 13.35 समरसेट टॉन्टन 2019
सनराइजर्स हैदराबाद 247-2 18.3 13.35 पंजाब किंग्स हैदराबाद 2025
ग्लेडिएटर्स 243-2 18.2 13.25 पेशावर जल्मी रावलपिंडी 2023
मिडिलसेक्स 254-3 19.2 13.13 सर्रे दी ओवल 2023

'लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे है', लॉर्ड्स में फाइफर लेने के बाद आलोचकों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बोले- सचिन तेंदुलकर ने भी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share