Champions Trophy: पाकिस्तान का नया पैंतरा, BCCI से गुहार लगाकर कहा- टीम इंडिया को भेज दो, चाहो तो हर मैच के बाद वापस बुला लेना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी से मार्च के बीच प्रस्तावित है. पीसीबी की ओर से आईसीसी को जो शेड्यूल भेजा गया है उसमें 19 फरवरी को पहला मैच और 9 मार्च को फाइनल कराने का प्रस्ताव है. लाहौर, रावलपिंडी और कराची को वेन्यू में रखा गया है.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma, Babar Azam

India captain Rohit Sharma (left) and former Pakistan skipper Babar Azam in this frame.

Highlights:

भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान जाना तय नहीं हुआ है. इस बारे में संशय बरकरार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बीच बीसीसीआई को मनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. बताया जाता है कि उसने एक नया प्रस्ताव भेजा है जिसमें टीम इंडिया को हरेक मैच के बाद घर लौटने की छूट रहेगी. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की मीटिंग के लिए पाकिस्तान के गए थे. वहां पर उनकी पाकिस्तान सरकार के कई लोगों से मुलाकात हुई. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से भी उनकी बातचीत हुई. इसके बाद कयास लग रहे हैं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जा सकती है. 

इस बीच क्रिकबज़ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीसीबी की ओर से बीसीसीआई को एक चिट्ठी भेजी गई है. इसमें लिखा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने के बाद फौरन अपने घर लौट सकती है. इसके तहत वह दिल्ली, चंड़ीगढ़ या जहां चाहे वहां रुक सकती है. वह मैच वाले दिन फिर से पाकिस्तान आ सकती है.

पीसीबी की ओर से कहा गया कि अगर बीसीसीआई को पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंता है तो वह ऐसा कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी के एक अधिकारी ने इस नए प्रस्ताव की पुष्टि की है. भारत के आखिरी दो ग्रुप मैच के बीच सात दिन का अंतर है. ऐसे में बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान से बुला सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत का शेड्यूल!

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी से मार्च के बीच प्रस्तावित है. पीसीबी की ओर से आईसीसी को जो शेड्यूल भेजा गया है उसमें 19 फरवरी को पहला मैच और 9 मार्च को फाइनल कराने का प्रस्ताव है. लाहौर, रावलपिंडी और कराची को वेन्यू में रखा गया है. पीसीबी ने इसके तहत भारत के सभी मैच लाहौर में रखे हैं. ऐसा लॉजिस्टिक्स और सिक्योरिटी के चलते किया गया है जिससे भारत को सफर न करना पड़े. साथ ही लाहौर भारत-पाकिस्तान सीमा के काफी पास है. इससे भारतीय फैंस को आने में भी दिक्कत नहीं होगी. भारत के मुकाबले 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ प्रस्तावित हैं.

BCCI ने टीम इंडिया को भेजने की नहीं भरी हामी

 

बीसीसीआई की ओर से अभी टीम इंडिया को भेजने का वादा नहीं किया गया है. भारतीय बोर्ड का साफ कहना है कि पाकिस्तान में टीम भेजने के लिए उसे सरकार की मंजूरी चाहिए होगी. इसके बाद ही बात आगे बढ़ेगी. भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी में हुए एशिया कप में भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कहा जा रहा है कि भारत के मैच यूएई में कराए जा सकते हैं. ऐसे में पीसीबी की तरफ से बीसीसीआई को नया प्रस्ताव दिए जाने की खबर आई है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share