Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी पर आई सबसे बड़ी खबर, पाकिस्तान से बाहर कराया जा सकता है पूरा का पूरा टूर्नामेंट, जानें हर डिटेल

ICC Big Announcement: स्पोर्ट्स तक को मिली बड़ी जानकारी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूरा प्लान सामने आ गया है. जिसमें तीन बड़े विकल्प शामिल है और इसे पाकिस्तान से बाहर भी कराया जा सकता है.

Profile

SportsTak

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और विराट कोहली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और विराट कोहली

Highlights:

ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का प्लान आया सामने

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी ने रखे ये तीन बड़े विकल्प

ICC Champions Trophy 2025 Venue: पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब सबसे बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में जहां मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है. जबकि अब स्पोर्ट्स तक को मिली बड़ी जानकारी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूरा प्लान सामने आ गया है. जिसमें भारत के जाने और इसे किसी अन्य देश में खेले जाने सहित तमाम जानकारी शामिल है. 

आईसीसी ने बनाए तीन प्लान 


दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन इसके बाद स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी तीन विकल्प पर काम कर रही है. आईसीसी तीन तरह के बजट तीन अलग-अलग मॉडल के लिए तैयार कर रही है. 

पहला विकल्प 


सबसे पहला विकल्प ये है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जा सकता है.

दूसरा विकल्प 


दूसरा विकल्प आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित कराने का है. जिसमें पाकिस्तान के अलावा भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल सकता है और इसमें सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले भी दुबई में होंगे. 


तीसरा विकल्प 


आईसीसी का सबसे अंतिम विकल्प ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान से बाहर किया जा सकता है. जिसमें दुबई, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में से किसी एक देश में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है.

 

टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना असंभव 


वहीं भारत सरकार ने अभी तक बीसीसीआई को टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है. जबकि इसके जीरो प्रतिशत चांस भी हैं. इसलिए आईसीसी भी अंतिम दो विकल्पों पर वास्तविक ढंग से प्लान कर रही है. इसमें हाइब्रिड और पाकिस्तान से पूरी तरह टूर्नामेंट को बाहर कराया जाना शामिल है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से टूर्नामेंट को अपने घर में कराए जाने पर अडिग है. जिस पर अंतिम फैसला नवंबर में आ सकता है क्योंकि एक दिसंबर से जय शाह आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं. 


अगले साल कब होगा ये टूर्नामेंट ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो अभी तक इसका आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है. जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और इसका फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जा सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share