बड़ी खबर: भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, बीसीसीआई ने जारी किए नाम, दो पर लगा बैन

चेतन साकरिया आईपीएल 2023 के बाद से खेल से दूर हैं. वे इस सीजन में सौराष्ट्र के लिए नहीं खेल पाए हैं. वह भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.

Profile

SportsTak

चेतन साकरिया (बीच में) ने भारत के लिए तीन इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

चेतन साकरिया (बीच में) ने भारत के लिए तीन इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

Highlights:

बीसीसीआई ने कर्नाटक के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत को बॉलिंग से बैन कर दिया.

बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइज को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन वाले खिलाड़ियों के बारे में बताया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन को कटघरे में रखा है. इनके अलावा दो को बॉलिंग से प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रतिबंधित लिस्ट में सबसे बड़ा नाम बाएं हाथ के पेसर चेतन साकरिया का है. वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. उन पर अभी बैन नहीं लगाया है लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइज को यह जानकारी दी है. इससे लगता है कि यह गेंदबाज आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसॉल्ड रह सकता है. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी है. बीसीसीआई ने कर्नाटक के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत को बॉलिंग से बैन कर दिया. यह दोनों पार्ट टाइम बॉलिंग कराते थे.

 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, साकरिया के अलावा केरल के रोहन कुन्नुमल व सलमान निजार, मुंबई के तनुष कोटियान, गुजरात के चिराग गांधी, विदर्भ के सौरभ दुबे और हिमाचल प्रदेश के अर्पित गुलेरिया के नाम संदिग्ध बॉलिंग एक्शन लिस्ट में हैं. इनमें से साकरिया, कोटियान, दुबे और गुलेरिया मुख्य से बॉलर हैं. इनमें से कोटियान को छोड़कर बाकी तीनों आईपीएल से जुड़े रहे हैं. साकरिया के नाम 19 आईपीएल मैच हैं. वे भारत की ओर से एक वनडे और दो टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं. हालांकि उनकी स्टेट एसोसिएशन को बॉलिंग एक्शन पर सवाल को लेकर जानकारी नहीं है. वहीं दुबे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहे हैं तो गुलेरिया चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं. कुन्नुमल, निजार और चिराग पार्ट टाइम बॉलिंग हैं तो उन्हें खास फर्क नहीं पड़ेगा.

 

चोटिल चल रहे हैं साकरिया

 

साकरिया आईपीएल 2023 के बाद से ही खेल से दूर हैं. वे इस सीजन में अभी तक सौराष्ट्र के लिए नहीं खेल पाए हैं. इस दौरान सैयद मुश्ताक ट्रॉफी हो चुकी है जबकि विजय हजारे ट्रॉफी लगभग पूरी होने वाली है. साकरिया को हाल ही में दिल्ली ने रिलीज कर दिया था. वह अभी पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर से जूझ रहे हैं लेकिन वह रणजी ट्रॉफी से वापसी कर सकते हैं. वह सौराष्ट्र के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 85 विकेट लिए हैं. 38 रन देकर छह विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. पिछले सीजन में जब सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी जीती थी तब साकरिया ने 27 विकेट लिए थे. वह अपनी टीम की ओर से तीसरे सबसे कामयाब बॉलर रहे थे.

 

ये भी पढ़ें

क्या रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का छोड़ देंगे साथ?
IND vs SA: भारतीय वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, द्रविड़-लक्ष्मण नहीं इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share