साल 2024 के आखिरी 22 दिन में क्रिकेट मैचों की भरमार, 11 पुरुष टीमें खेलेंगी 24 टेस्ट-वनडे और टी20 मुकाबले, जानिए भारत कब-कहां किसका करेगा सामना

साल 2024 समाप्ति की तरफ है. नया साल आने में अब केवल 21 दिन का समय बचा है. लेकिन साल 2024 के आखिरी दिनों में क्रिकेट फैंस की मौज रहने वाली है. दुनिया के अलग-अलग कोनों में जमकर पुरुष क्रिकेट देखने को मिलेगा.

Profile

SportsTak

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है.

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है.

Highlights:

भारतीय टीम साल 2024 के आखिरी 22 दिन में दो मैच खेलेगी और दोनों ही टेस्ट रहेंगे.

10 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 11 टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जाएंगे.

भारत अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और वहां पर दो टेस्ट खेल चुकी है.

साल 2024 समाप्ति की तरफ है. नया साल आने में अब केवल 21 दिन का समय बचा है. लेकिन साल 2024 के आखिरी दिनों में क्रिकेट फैंस की मौज रहने वाली है. दुनिया के अलग-अलग कोनों में जमकर पुरुष क्रिकेट देखने को मिलेगा. टी20 इंटरनेशनल से लेकर टेस्ट तक सभी फॉर्मेट में टीमों में टक्कर होगी. 10 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 11 टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जाएंगे. इनमें आठ वनडे, 11 टी20 इंटरनेशनल और पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम साल 2024 के आखिरी 22 दिन में दो मैच खेलेगी और दोनों ही टेस्ट रहेंगे. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और वहां पर दो टेस्ट खेल चुकी है.

साल 2024 के आखिरी 22 दिन में सबसे ज्यादा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को सात-सात मैच खेलने हैं. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका 10 दिसंबर को तीन मैच की टी20 सीरीज शुरू करेंगे. फिर 17 दिसंबर से तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेंगे. दोनों के बीच 26 दिसंबर के टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को 11 दिसंबर से तीन टी20, 17 से तीन वनडे और 26 दिसंबर से टेस्ट मुकाबला है. न्यूजीलैंड को तीन मैच खेलने हैं. इनमें 14 दिसंबर से इंग्लैंड के साथ टेस्ट और 28 दिसंबर से श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज है.

भारत को साल 2024 में अब कौनसे मैच खेलने हैं?

 

भारतीय टीम को दिसंबर 2024 के अगले 22 दिन में दो टेस्ट खेलने हैं. इसके तहत 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन और 26 दिसंबर से मेलबर्न में टेस्ट है. दोनों ही मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के साथ है. पांच टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है जो सिडनी में है.

दिसंबर 2024 का क्रिकेट शेड्यूल

 

तारीख मैच फॉर्मेट
10 दिसंबर 2024 वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश ODI
10 दिसंबर 2024 साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान T20I
11 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे vs अफगानिस्तान T20I
12 दिसंबर 2024 वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश ODI
13 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे vs अफगानिस्तान T20I
13 दिसंबर 2024 साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान T20I
14 दिसंबर 2024 न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड Test
14 दिसंबर 2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया Test
14 दिसंबर 2024 साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान T20I
14 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे vs अफगानिस्तान T20I
15 दिसंबर 2024 वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश T20I
17 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे vs अफगानिस्तान ODI
17 दिसंबर 2024 साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान ODI
18 दिसंबर 2024 वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश T20I
19 दिसंबर 2024 साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान ODI
19 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे vs अफगानिस्तान ODI
20 दिसंबर 2024 वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश T20I
21 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे vs अफगानिस्तान ODI
22 दिसंबर 2024 साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान ODI
26 दिसंबर 2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया Test
26 दिसंबर 2024 साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान Test
26 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे vs अफगानिस्तान Test
28 दिसंबर 2024 न्यूजीलैंड vs श्रीलंका T20I
30 दिसंबर 2024 न्यूजीलैंड vs श्रीलंका T20I

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share