IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग टीम के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फ्लेमिंग ने बताया कि कैसे इस खिलाड़ी ने धोनी को नेट्स में प्रभावित किया. मुंबई के खिलाफ 17 साल के म्हात्रे का डेब्यू हुआ और इस खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी की. ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर म्हात्रें को टीम के भीतर शामिल किया गया है. म्हात्रे ने जैसे ही डेब्यू किया, उन्होंने अश्विनी कुमार की दूसरी गेंद पर चौका और दो छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स पर बोला हमला, धोनी पर भी साधा निशाना, कहा- पहले लोग इस टीम...
हम उनकी बैटिंग देख हैरान हो गए थे: फ्लेमिंग
म्हात्रे ने 15 गेंदों पर 32 रन ठोके. ऐसे में फ्लेमिंग ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमने ट्रेनिंग में उन्हें काफी देखा और वो दूसरों से अलग थे. ये काफी मुश्किल होता है जब आपको किसी एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश होती है जो आपकी परीक्षा पर खरा उतरता है. लेकिन म्हात्रे के पास स्किल है और उन्होंने हमें अपनी बैटिंग से चौंकाया. ऐसे में धोनी और मैं उन्हें नेट्स में देखकर प्रभावित हुए. और मुंबई के खिलाफ जब म्हात्रे को मौका मिला तब उन्होंने दिखा दिया कि उनका भविष्य कितना उज्जवल है.
बता दें कि म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने मिड सीजन ट्रायल्स के लिए बुलाया था. इस दौरान गुजरात से उर्विल पटेल और केरल से सलमान नजीर को भी बुलाया गया था. मुंबई के बैटर ने सभी को अपनी बैटिंग से प्रभावित किया. फ्लेमिंग ने कहा कि म्हात्रे ने जो डेब्यू में पारी खेली. उसने मुझे भी चौंका दिया.
बता दें कि म्हात्रे की तेज शुरुआत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 176 रन ठोके. इस दौरान शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 50 और रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों पर 53 रन ठोके. ऐसे में रोहित के 76 और सूर्यकुमार के 68 रन की बदौलत मुंबई ने 15.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT